0

100 से अधिक संतों का मंगल प्रवेश: इंदौर के मिल क्षेत्र में निकले भव्य जुलूस में साधु-साध्वियों का स्वागत, मंत्री विजयवर्गीय और विधायक मैंदोला ने की अगवानी – Indore News

इंदौर में मिल क्षेत्र में रविवार को 100 से अधिक जैन साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मैंदोला ने सपरिवार गुरु भगवंतों की अगवानी की। मार्ग को रंगोली और वंदनवार से सजाया गया। नंदानगर क्षेत्र में जुलूस का भव्य स्व

.

इस अवसर पर आचार्य विरागचंद्र सागर सूरिश्वर जी मसा ने विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार को सपरिवार पालीताणा तीर्थ आने का निमंत्रण दिया।

मंगल प्रवेश जुलुस में संतों के साथ कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय परिवार विनयवर्गीय भी है…

आचार्यश्री हेमचंद्र सागर सुरिश्वरजी मसा ने नंदानगर क्षेत्र स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में जैनाचार्य जिनचंद्र सागर सूरिजी महाराज के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर आयोजित गुरु समर्पण महोत्सव के दौरान प्रवचन दिए। बंधु बेलड़ी आचार्य हेमचंद्र सागर सूरिजी मसा ने जिनचंद्र सागर सूरिजी महाराज को स्मरण करते हुए कई किस्से भी धर्मसभा में सुनाए। धर्मसभा में आचार्य आनंद सागरजी महाराज ने भी प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय परिवार विनयवर्गीय भी है। यह आज साबित हो गया। जिसे पब्लिक चुने वह संसद में जाता हैं लेकिन जिसे गुरु चुने वह परमात्मा को पाता है। धर्मसभा स्थल पर आचार्य विरागचंद्र सागर सूरिश्वरजी मसा ने विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार को परिवार सहित पालीताणा तीर्थ आने का न्यौता भी दिया।

संतों के सान्निध्य में मंच पर उपस्थित कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला और आकाश विजयवर्गीय

संतों के सान्निध्य में मंच पर उपस्थित कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला और आकाश विजयवर्गीय

प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक जैन, डॉ. प्रकाश बागानी, विजय मेहता, प्रवीण गुरुजी, महेंद्र गुरूजी और जयंत खाबिया ने बताया कि जैनाचार्य श्री जिनचंद्र सागर सूरिजी महाराज के प्रथम पुण्य स्मरण पर आयोजित गुरू समर्पण महोत्सव के तहत एक साथ 100 साधु-साध्वी भगवंतों का रविवार को नंदानगर स्थित नगरीय कल्याण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निवास स्थान पर भव्य प्रवेश हुआ। जहां विजयवर्गीय परिवार ने सभी गुरु भगवंतों की अगवानी की व उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके आचार्य हेमचंद्र सागर सूरिजी के सान्निध्य में विजयवर्गीय निवास स्थान से श्री गणेश मंदिर परिसर तक भव्य मंगल जुलूस निकला, जिसमें सभी साधु-साध्वी भगवंतों की अगवानी प्रत्येक घर से की गई तथा अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर आचार्यश्री की अगवानी की। विभिन्न मार्गों से होता हुआ जुलूस श्री गणेश मंदिर परिसर पहुंचा जहां इसका समापन हुआ। समापन के पश्चात आचार्यश्री ने प्रवचनों की अमृत वर्षा की।

आचार्यश्री का सम्मान करते मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

आचार्यश्री का सम्मान करते मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

सभा में विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार की ओर से आचार्यश्री को चांदी की थाल में उपहार स्वरूप उपकरण भेंट किए गए। नंदानगर क्षेत्र में हुई धर्मसभा में आकाश विजयवर्गीय, विजय विजयवर्गीय, राजेंद्र राठौड़, मुन्नालाल यादव, श्वेताम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष विजय मेहता, जयंत खाबिया, मनीष सुराणा, सोमिल कोठारी, सुनील श्रीमाल, अक्षय बम, अभय पोखरना, हंसराज जैन, कांतिलाल बम, शिखर चंद बाफना, विजय ललवानी, विमल घोडावत, कमलेश सोजतिया, अरविंद डोसी, अशोक मांडलिक, कमलेश कोठारी, मनोहर लड्ढा, दिलीप भंडारी, संजय मोगरा, सुनील गांग सहित स्थानक, खरतरगच्छ, तेरापंथ, ट्रस्टी, समग्र जैन समाज, महिला मंडल व युवा मंडल सहित बड़ी संख्या में गुरू भक्त मौजूद थे।

समारोह में उपस्थित समाजजन

समारोह में उपस्थित समाजजन

नवकार परिवार ने अभिनंदन व सम्मान पत्र भेंट किया व विजयवर्गीय परिवार ने आभार माना । नंदानगर स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में आयोजित धर्मसभा के दौरान श्वेताम्बर जैन महासंघ एवं नवकार परिवार के युवाओं ने अष्टमंगल, अभिनंदन व सम्मान पत्र भेंट कर विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार का अभिनंदन किया। आचार्य भगवंतों व साधु-साध्वी के प्रति विजयवर्गीय व मैंदोला परिवार ने आभार माना।

संत गण और समाजजन

संत गण और समाजजन

#स #अधक #सत #क #मगल #परवश #इदर #क #मल #कषतर #म #नकल #भवय #जलस #म #सधसधवय #क #सवगत #मतर #वजयवरगय #और #वधयक #मदल #न #क #अगवन #Indore #News
#स #अधक #सत #क #मगल #परवश #इदर #क #मल #कषतर #म #नकल #भवय #जलस #म #सधसधवय #क #सवगत #मतर #वजयवरगय #और #वधयक #मदल #न #क #अगवन #Indore #News

Source link