Blaupunkt Atomik Knightz, Atomik BB60 price
Atomik Knightz की कीमत Rs 14,999 है। वहीं, Atomik BB60 को भारत में Rs 7,999 में खरीदा जा सकता है। ये कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। साथ ही Amazon से भी खरीदे जा सकते हैं।
Blaupunkt Atomik Knightz Features
Atomik Knightz को कंपनी ने आउटडोर के लिए खासतौर पर डिजाइन किया है। यह आउटिंग और पार्टी आदि के लिहाज से तैयार किया गया है। इसमें 100W का साउंड मिलता है। इसमें हाई एंड ड्राइवर्स लगे हैं और दो बेस रेडिएटर्स मिल जाते हैं। इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बनाने के लिए IPX6 रेट किया गया है। Atomik Knightz स्पीकर में 15,600mAh की बैटरी है जो कि इसे 2 दिन तक का बैकअप दे सकती है। इसमें बिल्ट-इन शॉल्डर स्ट्रैप भी दिया गया है।
Atomik BB60 Features
Atomik BB60 देखने में एक कॉम्पेक्ट और पोर्टेबल स्पीकर है। यह 60W तक साउंड आउटपुट देता है। इसमें डुअल स्पीकर हैं और डुअल रेडिएटर्स मिलते हैं। इसमें कैरी हैंडल भी दिया गया है जिससे इसे हाथ में आसानी से पकड़कर ले जाया जा सकता है। Atomik BB60 स्पीकर में 6,000mAh की बैटरी मिलती है। यह 10 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें भी कंपनी ने IPX6 रेटिंग दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#100W #सउड #15600mAh #बटर #वल #Blaupunkt #सपकर #भरत #म #स #शर #जन #डटल
2025-01-04 07:49:01
[source_url_encoded