Little Google Girl: कल्पना कीजिए, दो साल की बच्ची आपके सामने है और आप उसे किसी देश का झंडा दिखाते हैं। वह तुरंत बता देती है कि यह जापान का है या ब्राजील का… यह भले ही आश्चर्यचकित लगे, लेकिन इंदौर की नन्हीं आरना मिश्रा के लिए यह आम है। दो साल की आरना 101 देशों के झंडे पहचानती है। उसका यह अकेला हुनर नहीं है। बल्कि उसने डेढ़ साल की उम्र में सबसे तेज अल्फाबेट्स पहचान कर ‘वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में नाम दर्ज करवाया है।
आरना की मां सिविल इंजीनियर परिवीक्ष मिश्रा सिंगल मदर हैं। वे बताती हैं कि बचपन से ही आरना को मोबाइल-टीवी की दुनिया से दूर रख किताबों से जोड़ा एक बार में सीख जाती, भूलती नहीं। मां परिवीक्ष बताती हैं, आरना की याद्दाश्त इतनी तेज है कि एक बार सीखने के बाद वह उसे नहीं भूलती।
उसकी इस प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए उसे बचपन से ही शैक्षणिक खेल और किताबों के जरिए सीखने का माहौल दिया। स्मार्ट-इंटेलिजेंट बनाने के लिए सही तरीके अपनाए। उसका दिमाग चीते की तरह तेज है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: 15 से ज्यादा जिलों के लिए IMD का ट्रिपल अलर्ट, 24 घंटे बाद कहर ढाएगी सर्दी
Source link
#दश #क #झड #पहचनत #ह #सल #क #हनहर #आरन #डढ #सल #क #उमर #म #बनय #थ #वरलड #रकरड #year #talented #Arna #Mishra #recognizes #flags #countries #created #world #record #called #google #girl
https://www.patrika.com/indore-news/two-year-old-talented-arna-mishra-recognizes-the-flags-of-101-countries-created-a-world-record-called-little-google-girl-19270988