जागरुकता अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मध्य प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ने लोगों को आपातकालीन स्थितियों में तत्काल मदद देने के लिए प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। 108 एंबुलेंस सेवा की टीम प्रदेशभर में 5000 से अधिक लोगों को फर्स्ट एड टेक्नीक
.
अभियान के दौरान लोगों को प्राथमिक उपचार का दिया जा रहा प्रशिक्षण।
आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठाना है जरूरी
इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा लोगों को बताया जाता है कि किस प्रकार की आपातकालीन स्थिति जैसे कटना, जलना, करंट लगना, सांप या अन्य कीड़ों का काटना, सीपीआर देना आदि में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान यह भी जानकारी दी जाती है कि आपातकालीन सेवाओं का लाभ कैसे लिया जाए और एंबुलेंस आने तक मरीज को कैसे सुरक्षित रखा जाए। अभियान के दौरान शिविरों में हेल्थ चेकअप भी किए गए, जिसमें बीपी, शुगर और पल्स चेकअप शामिल थे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को न केवल आपातकालीन परिस्थितियों में मदद देने के लिए तैयार करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि लोग आपातकालीन सेवाओं का सही इस्तेमाल करें।
इस अभियान को प्रदेशभर में स्कूल, कॉलेज, उद्योगों, सोसाइटी और सरकारी संस्थाओं में आयोजित किया जा रहा है, ताकि हर वर्ग के लोग जागरूक हो सकें। साथ ही, आम जनता से भी अपील की जा रही है कि वे आपातकालीन स्थिति में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोगों की मदद करें।
इस अभियान से यह संदेश दिया जा रहा है कि अगर हर व्यक्ति थोड़ी सी जागरूकता दिखाए, तो वह आपातकालीन स्थितियों में न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fawareness-campaign-of-108-ambulance-service-134331268.html
#एबलस #सव #क #जगरकत #अभयन #स #जयद #लग #क #परथमक #उपचर #और #सपआर #क #टरनग #Bhopal #News