मंडीदीप के सतलापुर दशहरा मैदान में 13 से 16 जनवरी तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यज्ञशाला और हवन कुंड का निर्माण शुरू हो गया है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के शांतिकुंज प्रतिनिधि, राष्
.
दुबे ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूरे देश में 24, 51,108 एवं 251 कुण्डीय महायज्ञों की शृंखला चल रही है। इसके अंतर्गत 400 कार्यक्रम स्वीकृत कर सम्पन्न कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री जीवन दर्शन है और यज्ञ जीवन जीने की कला है। वर्तमान में धरती पर बढ़ रहे वैचारिक एवं वायुमंडल के प्रदूषण को दूर करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गुरुदेव श्रीराम शर्मा “आचार्य” द्वारा बताए मार्ग अनुसार महा अभियान चला रहा है।
भारतीय सनातन संस्कार परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के लक्ष्य, इस महायज्ञ में युवाओं की भागीदारी एवं रचनात्मक अभियानों, पर्यावरण हरितिमा संवर्धन, व्यसन मुक्ति अभियान एवं जल संरक्षण संवर्धन अभियान पर मार्गदर्शन एवं संकल्प कराए जाएंगे। जोनल समन्वयक मध्य प्रदेश राजेश पटेल ने बताया कि यज्ञ से होने वाले लाभों को वैज्ञानिक आधार पर जांचा जाएगा। यज्ञ की ऊर्जा से मानव की शारीरिक और मानसिक व्याधि में होने वाली कमी को वैज्ञानिक स्तर पर जांचा जाएगा।
पटेल ने बताया कि यज्ञ के समय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ वैज्ञानिक वायुमंडल के प्रदूषण के प्रभावों को जांचेंगे। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, बद्रीपाल चौहान, ओपी गोस्वामी, सूरज परमार, यज्ञशाला का ले-आउट तैयार करने वाले इंदौर के कोमल प्रसाद, विनोद गुप्ता, ओपी विश्वकर्मा, अरविंद विजय, माखन परमार, शिवनारायण राजपूत, सुरेश श्रीवास्तव, रमेश नागर, देशमुख, हरीश केथूनिया एवं यज्ञ संयोजक धीरज मनी उपस्थित रहेंगे।
.
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2F108-pot-gayatri-maha-yagna-from-january-13-to-134230636.html
#कणडय #गयतर #महयजञ #स #जनवर #तक #महयजञ #क #लए #यजञशल #एव #हवन #कड #क #नरमण #पररभ #Bhopal #News