दमोह में गुरुवार शाम 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल के चार छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। आरोपी बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है।
.
गुरुवार शाम छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी के साथ उसकी ही क्लास के लड़कों ने सोमवार को गलत काम किया था। परिवार के लोगों को गुरुवार सुबह ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई। पहले परिजनों ने इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, लेकिन फिर उन्हें लगा की बेटी के साथ अन्याय हुआ है। इसलिए पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। वे शाम को थाने जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही बेटी ने आत्महत्या कर ली।
आरोपी बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे। सोमवार को स्कूल के ही दो छात्र लंच टाइम के बाद बेटी को अपने साथ पहाड़ी पर ले गए थे। उनके साथ वहां पर दो छात्र और थे। उन लोगों ने बेटी के साथ गैंगरेप किया और वीडियो भी बनाया है।
पीड़िता ने मां को बताया तो वह डर गई परिजनों के अनुसार, छात्रा मंगलवार-बुधवार को स्कूल गई। गुरुवार को जब उसने स्कूल जाने से मना किया तब मां ने कारण पूछा। छात्रा ने मां को पूरी बात बताई। मां काफी डर गई। उन्होंने पति को कुछ नहीं बताया। जब बेटी स्कूल नहीं गई तो पिता ने इस बारे में पत्नी से पूछा। तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला।
गुरुवार को वह खेत से वापस आने के बाद शिकायत करने जाने वाले थे। लेकिन उनके घर एक रिश्तेदार आ गए। छात्रा की मां उनके लिए चाय बनाने चली गई। इस बीच पीड़िता ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी को यह भी कहा था कि जो हुआ उसे भूल जाओ, चिंता मत करो, डरने की बात नहीं है, लेकिन वह काफी घबराई हुई थी। जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वैसा ही आरोपियों के साथ भी हो।
पिता बोले- बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी पीड़िता के पिता ने कहा, पहले सोचा कि बदनामी न हो इसलिए बात को यही दबा देते हैं, लेकिन बेटी उदास थी। तब लगा बेटी को न्याय मिलना चाहिए, इसलिए पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया। इसी दौरान कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। उनके जाने के बाद मैं खेत चला गया। लौटा तो पता चला कि बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहे थे दोनों छात्र स्कूल के प्राचार्य केदार प्रसाद बिदोलया ने बताया कि चार पीरियड के बाद लंच होता है। उसके बाद पांचवा पीरियड लगता है। सोमवार को मैं छुट्टी पर था। पांचवे पीरियड में क्लास में छात्रा का बैग रखा हुआ था, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थी। प्रभारी शिक्षक ने बाकी तीन शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद वे तीनों उसे खोजने के लिए निकले।
स्कूल के पास में ही पहाड़ी पर भागवत कथा चल रही थी। शिक्षकों ने सोचा शायद छात्रा वहां गई होगी, लेकिन वह मंदिर में भी नहीं मिली। नीचे उतरते वक्त छात्रा खड़ी मिली। शिक्षकों ने उससे बात की। इस दौरान छात्रा पूरी तरह सामान्य थी और उसने कहा कि अब वह नियमित स्कूल आएगी।
प्राचार्य ने बताया कि जिन छात्रों पर आरोप लगा है वह वैसे तो अनुशासित हैं, लेकिन स्कूल कभी-कभी आते हैं। बीते एक सप्ताह से वे स्कूल नहीं आ रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें घटनास्थल भी ले जाया गया। जिन दो युवकों पर वीडियो बनाने का आरोप है, उनके मोबाइल जब्त किए गए हैं। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि उसमें कुछ तथ्य वीडियो पाए जाते हैं तो आईटी एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज होगा। आरोपी नाबालिग है, लेकिन जेजे एक्ट के प्रावधान के तहत उनके बर्थ सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पथरिया अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर शशिकांत पटेल ने बताया, छात्रा के सुसाइड के बाद इस मामले में तीन डॉक्टर की पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया था। कुछ सैंपल एफएसएल को भेजे गए हैं, वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं।
यह खबर भी पढ़ें…
11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पीड़िता ने किया सुसाइड
दमोह में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गुरुवार शाम को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल के चार छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। पूरी खबर पढ़े…
#11व #क #छतर #स #गगरप #क #ममल #एक #हफत #स #सकल #नह #आ #रह #थ #आरप #छतर #पडत #क #पत #बल #आरपय #क #घर #पर #बलडजर #चल #Damoh #News
#11व #क #छतर #स #गगरप #क #ममल #एक #हफत #स #सकल #नह #आ #रह #थ #आरप #छतर #पडत #क #पत #बल #आरपय #क #घर #पर #बलडजर #चल #Damoh #News
Source link