0

11 जनवरी को नर्मदा चौराहा का लोकार्पण: 8 बाय 8 की मां नर्मदा की प्रतिकृति और महेश्वर किला होगा आकर्षण – Indore News

शहर के नर्मदा चौराहे का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सौंदर्यीकरण पूरा कर लिया गया है, जिसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति, शंख फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे।

.

लोकार्पण से पहले बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा, विधायक मधु वर्मा और निगम के अधिकारी चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और लोकार्पण के संबंध में सभी तैयारियों की समीक्षा की।

नर्मदा चौराहे का होगा लोकार्पण।

मां नर्मदा की 8 फीट ऊंची प्रतिकृति

नर्मदा चौराहा पर मां नर्मदा की 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित की जाएगी, जिसकी चौड़ाई भी 8 फीट होगी। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी रखी जाएगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्ट धातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट अनुज राय ने तैयार किया है।

चौराहे का निर्माण दो फेज में किया जा रहा है और इसे अलग-अलग थीम पर तैयार किया जा रहा है। एक आइलैंड पर महेश्वर का किला और दूसरे आइलैंड पर भेड़ाघाट की प्रतिकृति, शंख फाउंटेन और अन्य आकर्षक आकृतियां दिखाई देंगी। इन आकृतियों और स्ट्रक्चर को एमएस धातु से तैयार किया गया है।

एक खास बात यह है कि यह पूरा स्ट्रक्चर मूवेबल है, यानी यदि भविष्य में चौराहे को स्थानांतरित करने की आवश्यकता पड़ी, तो इसे आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।

महेश्वर के किले की प्रतिकृति भी दिखेगी।

महेश्वर के किले की प्रतिकृति भी दिखेगी।

#जनवर #क #नरमद #चरह #क #लकरपण #बय #क #म #नरमद #क #परतकत #और #महशवर #कल #हग #आकरषण #Indore #News
#जनवर #क #नरमद #चरह #क #लकरपण #बय #क #म #नरमद #क #परतकत #और #महशवर #कल #हग #आकरषण #Indore #News

Source link