बालाघाट में सीएम हेल्पलाइन की अक्टूबर महीने की जारी रैंकिंग में 11 विभागों की रैंकिंग 30 से अधिक होने पर कलेक्टर मृणाल मीणा ने सभी 11 विभाग प्रमुखों को 22 नवंबर शुक्रवार को नोटिस जारी किया है।
.
सीएम हेल्पलाइन पर जिन विभागों की रैंकिंग प्रभावित हुई है। उनमें हितग्राहीमूलक योजना संचालित करने वाले विभागों के अलावा आधारभूत व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित करने वाले विभाग शामिल हैं।
निर्देश के बाद भी विभागों ने की अनदेखी
कलेक्टर मृणाल मीणा ने टीएल बैठक के अलावा अलग-अलग स्तर पर हुई बैठकों के दौरान बार-बार, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए थे। बावजूद विभागों प्रमुखों ने, शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद नहीं कराया। जिससे 11 विभागों की सीएम हेल्पलाइन की अक्टूबर में जारी रैकिंग गिरी है।
जिसको लेकर कलेक्टर मीणा ने एक साथ 11 विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी किए हैं। जिन विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर ने उन सभी विभाग प्रमुखों को 7 दिनों में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है।
पशुपालन विभाग, उर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, पीएचई, महिला और बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, आबकारी विभाग और अनुसूचित जनजाति विभाग शामिल है।
इन विभागों की गिरी रैकिंग
पशुपालन विभाग की सीएम हेल्पलाइन पर सितंबर माह में रैंक 12 थी, जबकि अक्टूबर में 32 वें स्थान पर है। इसी तरह ऊर्जा विभाग की सितंबर माह ने 37 और अक्टूबर में 30 वां स्थान है। स्वास्थ्य विभाग सितंबर में 12 वे पर अक्टूबर में 35 वां स्थान, खाद्य विभाग सितंबर में 37 और अक्टूबर में 36 वां, सहकारिता की सितम्बर माह में 3 और अक्टूबर में 39 वां स्थान, कृषि विभाग सितंबर माह में प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन में 26 वी रैंकिंग पर और अक्टूबर में 40वे स्थान पर है। इस तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सितंबर माह में 21 स्थान पर और अक्टूबर में 40वे स्थान पर है।
वहीं महिला और बाल विकास विभाग सितम्बर माह में 31वे और अक्टूबर माह में 41वे स्थान पर, श्रम विभाग सितम्बर माह में 37वे और अक्टूबर माह में 46वे स्थान पर, आबकारी विभाग सितम्बर माह में 9वे और अक्टूबर माह में 35वे स्थान पर और अनुसूचित जनजाति विभाग सितंबर माह में 24वे और अक्टूबर माह में 30वे स्थान पर है।
कलेक्टर मृणाल मीणा ने नोटिस जारी कर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर विभागों से मांगा जवाब।
इन्हें जारी किया गया नोटिस
कलेक्टर मीणा ने पशुपालन विभाग के उपसंचालक एनडी पुरी, ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार उइके, स्वास्थ विभाग के सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय, खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारी ज्योति बघेल आर्य, सहकारिता विभाग उपायुक्त राजेश उइके, किसान कल्याण और कृषि उपसंचालक राजेश खोबरागड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएल उइके, महिला एवं बाल विकास की जिला परियोजना अधिकारी दीपमाला सोलंकी, श्रम पदाधिकारी दामिनी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी को नोटिस जारी किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbalaghat%2Fnews%2Fdecline-in-the-ranking-of-cm-helpline-of-11-departments-134002326.html
#वभग #क #सएम #हलपलइन #क #रकग #म #गरवट #कलकटर #न #अधकरय #क #जर #कए #नटस #दन #म #मग #जवब #Balaghat #Madhya #Pradesh #News