0

11 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या: छतरपुर में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने कमरे में बंद किया था; आरोपी फरार – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर की दुर्गा कॉलोनी में बुधवार शाम करीब 7 बजे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने 11 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।

.

मृतक की पहचान मोनू कुशवाहा के रूप में हुई है, जो कक्षा 5 का छात्र था। घटना के समय मोनू अपने पड़ोसी राजू कुशवाहा के घर मोबाइल चार्ज करने गया था। वहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने कमरे में बंद कर उसका गला दबा दिया।

आरोपी के हाथ में था हंसिया

आरोपी के हाथ में हंसिया भी था और वह बच्चे पर वार करने ही वाला था कि किसी ने देख लिया। स्थानीय लोगों ने दरवाजा खुलवाकर बच्चे को बचाया और तुरंत जिला अस्पताल ले गए। डॉ. अभय सिंह और डॉ. रोशन द्विवेदी ने बच्चे को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया। हालत गंभीर होने पर उसे पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों का आरोप, डॉक्टरों की लापरवाही

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में आधे घंटे तक डॉक्टर नहीं मिले। समय पर इलाज मिलता तो बच्चे की जान बच सकती थी।

सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि बच्चा पड़ोस में मोबाइल चार्ज में लगाने गया था। मामले की जांच की जा रही है और शिकायत दर्ज की जाएगी। आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

#सल #क #बचच #क #गल #दबकर #हतय #छतरपर #म #मनसक #रप #स #बमर #वयकत #न #कमर #म #बद #कय #थ #आरपफरर #Chhatarpur #News
#सल #क #बचच #क #गल #दबकर #हतय #छतरपर #म #मनसक #रप #स #बमर #वयकत #न #कमर #म #बद #कय #थ #आरपफरर #Chhatarpur #News

Source link