OnePlus Pad (China) Price
OnePlus Pad को कंपनी ने चीन में 1999 युआन (लगभग रुपये) के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में लॉन्च किया है। जिसमें इसका 8GB+128GB वेरिएंट आता है। टॉप वेरिएंट 12GB+512GB कंफिग्रेशन में पेश किया गया है जिसकी कीमत 3099 युआन (लगभग 36,500 रुपये) है। यह Tundra Green और Deep Space Grey कलर्स में आता है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकेगा।
OnePlus Pad (China) Specifications
OnePlus Pad अब चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुआ है। टैबलेट में 11.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है। यह टैबलेट 2800×2000 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आस्पेक्ट रेश्यो 7:5 का है।
प्रोसेसिंग के लिए टैबलेट में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट मिलता है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। साथ में स्मूद ग्राफिक्स एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें Mali-G615 MC6 GPU दिया है। चूंकि इसे गेमिंग डिवाइस भी कहा गया है तो हीट होने से बचाने के लिए यह 34,615mm² के ग्रेफीन कूलिंग एरिया के साथ आता है। यह ColorOS 15 पर रन करता है।
कैमरा की ओर नजर डालें तो OnePlus Pad में 8MP का फ्रंट कैमरा है, और रियर में भी टैबलेट 8MP कैमरा से लैस है। पावर के लिए इसमें 9520mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल जाता है। मोटाई में यह सिर्फ 6.29mm का है जो कि काफी स्लिम है। टैबलेट का वजन 533 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#इच #बड #LCD #डसपल #9520mAh #बटर #क #सथ #OnePlus #Pad #हआ #लनच #जन #कमत
2024-12-27 07:48:07
[source_url_encoded