सिंगरौली के नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अम्लोरी परियोजना में सोमवार सुबह 7 बजे एक हादसा हुआ। कोयला लदा एक भारी डंपर डंपिंग यार्ड में पलटकर करीब 40 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में डंपर ऑपरेटर अजय कुमार पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
कोयला उतारते समय बिगड़ा संतुलन
अजय कुमार 110 टन कोयला लेकर डंपिंग एरिया की ओर जा रहे थे। डंपिंग यार्ड पर कोयला उतारते समय डंपर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे में पायलट केबिन में फंसे अजय को सेफ्टी स्टाफ ने बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला। घायल ऑपरेटर को तुरंत एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके कमर में फ्रैक्चर की पुष्टि की है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनकी स्थिति अब सामान्य है।
एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी रामविजय सिंह ने बताया कि
प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।
एनसीएल प्रबंधन खदान में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का दावा करता है, लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाएं इन दावों की पोल खोल रही हैं। मैनेंजमेंट पर आरोप है कि सुरक्षा प्रशिक्षण और कार्यक्रम सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। हादसों के बाद जांच से आगे कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।
#टन #कयल #लद #डपर #फट #नच #गर #ऑपरटर #क #कमर #म #फरकचर #सगरल #क #एनसएल #क #अमलर #खदन #म #बड #हदस #Singrauli #News
#टन #कयल #लद #डपर #फट #नच #गर #ऑपरटर #क #कमर #म #फरकचर #सगरल #क #एनसएल #क #अमलर #खदन #म #बड #हदस #Singrauli #News
Source link