0

12वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान: टीचर पर प्रताड़ना के आरोप; वीडियो में कहा-सरकार पढ़ाई का सिस्टम सुधारे, नहीं तो मेरे जैसे कई मरेंगे – Shivpuri News

छात्र ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया। इसमें टीचर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए।

शिवपुरी में ट्रेन से कटकर जान देने वाले 12वीं के छात्र की गुरुवार को मौत हो गई। सुसाइड से पहले उसने मोबाइल में कुछ वीडियो बनाए। इसमें टीचर पर प्रताड़घ्ना के आरोप लगाए। उसने सरकार और पुलिस से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के सिस्टम को सुधारा जाए, नहीं तो म

.

घटना बुधवार शाम 6 बजे कोलारस रेलवे स्टेशन की है। छात्र ट्रेन की पटरी पर लेट गया। ट्रेन की तीन से चार बोगी उसके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन को रोककर बोगी के नीचे से उसे बाहर निकाला गया। छात्र को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्कूल संचालक के यहां जाता था कोचिंग छात्र का नाम बंटी धाकड़ पिता नंद किशोर धाकड़ हैं। वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। इसी स्कूल के संचालक के यहां कोचिंग भी जाता था। बुधवार को वह रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचा और पटरी पर लेट गया। तभी उसी ट्रैक से गुजर रही बीना-ग्वालियर पैसेंजर के पायलट ने उसे देख लिया। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक देर हो गई।

छात्र को ट्रेन के रूकने पर बोगी के नीचे से निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया।

टीचर पर शराब पिलाने के आरोप वीडियो में छात्र ने कहा कि टीचर सिकरवार छात्रों को दारू पिलाना सिखाता है। उसने मुझे भी एक बार बीयर पिलाई थी। उसने कई छात्रों का जीवन खराब कर दिया। छात्र ने कहा कि वह टीचर के स्कूल में ही पढ़ता है। इसी के चलते उसी के यहां ट्यूशन पढ़ने जाना पड़ता है। ट्यूशन न जाने पर वह नंबर काट लेने की धमकी देता है।

पुलिस मामले की कर रही जांच कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने कहा कि जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं जीआरपी पुलिस थाने में पदस्थ जसवंत सिंह ने कहा कि ग्वालियर जाकर छात्र के बयान लेने गए थे, लेकिन वह बोलने की स्थित में नहीं था। इसके चलते बयान दर्ज नहीं हो सके। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

#12व #क #छतर #न #टरन #स #कटकर #द #जन #टचर #पर #परतडन #क #आरप #वडय #म #कहसरकर #पढई #क #ससटम #सधर #नह #त #मर #जस #कई #मरग #Shivpuri #News
#12व #क #छतर #न #टरन #स #कटकर #द #जन #टचर #पर #परतडन #क #आरप #वडय #म #कहसरकर #पढई #क #ससटम #सधर #नह #त #मर #जस #कई #मरग #Shivpuri #News

Source link