12वीं मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन जिले में 14 हजार 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 649 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इनके बारे में शिक्षा विभाग व परीक्षा केंद्र समेत संबंधित स्कूल द्वारा जानकारी जुटाई जा रही ह
.
मंगलवार सुबह उज्जैन में 6157 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 165 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। तराना में 1046 बच्चों ने उपस्थित दर्ज कराई, यहां 324 बच्चे अनुपस्थित थे, जबकि महिदपुर मे 1502 विद्यार्थियों ने पेपर हल किया, यहां 65 बच्चे गैर हाजिर रहे। इसी तरह बड़नगर में 2041 बच्चों ने उपस्थित दर्ज कराई, यहां 34 अनुपस्थित थे। खाचरौद में 2794 बच्चे पहुंचे व 59 अनुपस्थित रहे। सबसे कम घट्टिया विकासखंड में 4 बच्चे अनुपस्थित रहे, यहां 495 बच्चों ने परीक्षा दी। मंगलवार को हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था, जिसमें हायर सेकंडरी 12वीं के 14 हजार 684 विद्यार्थियों में से 14035 उपस्थित रहे हैं।
एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने दल के साथ पहले दिन परीक्षा केंद्र दशहरा मैदान, माधवगंज, सराफा, दौलतगंज, इंदिरानगर, भैरवगढ़, नरवर समेत दो निजी स्कूलों का भी औचक निरीक्षण किया। एडीपीसी तिवारी ने बताया कि जितने भी बच्चे अनुपस्थित रहे हैं, उसका भी कारण पता किया जाएगा। पहले दिन कहीं कोई नकल प्रकरण नहीं बना व शांतिपूर्ण सुरक्षित तरीके से परीक्षा हुई। मूल्यांकन कार्य 31 मार्च या अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
कल से 10वीं का पहला पेपर, जिले में 24 हजार देंगे परीक्षा
27 फरवरी से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसमें जिले के 24 हजार 174 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया 10वीं व 12वीं में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 11 संवेदनशील केंद्र हैं, जिन पर प्राइवेट फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए तय किए गए हैं।
#12व #हजर #वदयरथ #पपर #दन #पहच #नह #आए #Ujjain #News
#12व #हजर #वदयरथ #पपर #दन #पहच #नह #आए #Ujjain #News
Source link