0

12 जनवरी को रायसेन में होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार: 3500 छात्र होंगे शामिल; डीईओ ने शिक्षकों और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश – Raisen News

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन “युवा दिवस” पर 12 जनवरी को रायसेन जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल परिसर में सुबह 8:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी आम नागरिकों के साथ ही 3500 से

.

तैयारी को लेकर बुधवार को सीएम राइज स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक की मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें डीईओ ने सभी स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों को आयोजन में शामिल होने के निर्देश दिए।

आकाशवाणी पर होगा सीएम के संदेश का प्रसारण

उन्होंने बताया कि, 12 जनवरी काे सुबह 9 बजे आकाशवाणी प्रसारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश रेडियो पर प्रसारित होगा। इसके बाद सामूहिक सूर्य-नमस्कार सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ किया जाएगा।

डीईओ ने सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में छात्रों और आमजन को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में बताया जाएगा।

#जनवर #क #रयसन #म #हग #समहक #सरयनमसकर #छतर #हग #शमल #डईओ #न #शकषक #और #अधकरय #क #दएदश #नरदश #Raisen #News
#जनवर #क #रयसन #म #हग #समहक #सरयनमसकर #छतर #हग #शमल #डईओ #न #शकषक #और #अधकरय #क #दएदश #नरदश #Raisen #News

Source link