राजगढ़ जिले के ग्राम सेमलीकलां में बैंक ऑफ इंडिया ने समझौता दिवस पर विशेष ऋण निपटान कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में आवास ऋण के बकाया खातों का समझौता कर हितग्राहियों को राहत दी गई।
.
कालू सिंह और गीता बाई को 2012 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 60,000 रुपए का लोन मिला था। आर्थिक तंगी के कारण वे किस्तें नहीं चुका पाए और खाता NPA में चला गया। बैंक ने मात्र 4,000 रुपए की समझौता राशि तय की। राशि जमा होने पर ऋण खाता बंद कर दिया गया और बैंक ऑफिसर शिवम ने मकान का पट्टा वापस कर दिया।
कैंप में ब्रांच मैनेजर संजीव तोमर, कॉरपोरेट बीसी धीरज वर्मा और बीसी मनीष जायसवाल मौजूद रहे। अधिकारियों ने हितग्राहियों को भविष्य में समय पर किस्तें जमा करने की सलाह दी।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि ऐसे ऋणधारकों के लिए आगे भी समझौता कैंप लगाए जाएंगे। इससे वे अपने बकाया ऋण का निपटारा कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। गांववासियों ने बैंक के इस प्रयास की सराहना की और इसे गरीब हितग्राहियों के लिए बड़ी राहत बताया।
#सल #परन #लन #पर #रपए #म #समझत #NPA #खतधरक #क #मल #मकन #क #पटट #रजगढ #म #बक #ऑफ #इडय #कऋण #नपटन #कप #rajgarh #News
#सल #परन #लन #पर #रपए #म #समझत #NPA #खतधरक #क #मल #मकन #क #पटट #रजगढ #म #बक #ऑफ #इडय #कऋण #नपटन #कप #rajgarh #News
Source link