Portronics Beem 500 Smart LED Portable Projector price
Portronics Beem 500 Smart Projector को कंपनी ने भारत में 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है जबकि इसका अधिकतम रिटेल प्राइस 39,999 रुपये बताया गया है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा यह Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Portronics Beem 500 Smart LED Portable Projector specifications
Portronics Beem 500 प्रोजेक्टर एक पोर्टेबल डिवाइस है। यह 120 डिग्री प्रोजेक्शन के साथ आता है। इसमें 8K Ultra HD क्वालिटी में कंटेंट देखा जा सकता है। प्रोजेक्टर में 6700 Lumens LED लैम्प का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। यह डस्ट फ्री, फुल सील्ड ऑप्टिकल इंजन के साथ आता है। कंपनी इसमें कनेक्टिविटी की पूरी सुविधा दी है और इस पर स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट का कंटेंट सीधे स्ट्रीम किया जा सकता है। इसमें प्री-लोडेड OTT ऐप्स का एक्सेस भी यूजर को मिलता है।
पोर्टेबल प्रोजेक्टर में कंपनी ने 16W स्पीकर दिए हैं। इसमें Wi-Fi और Bluetooth की कनेक्टिविटी दी गई है। इसे एक्सटर्नल स्पीकर या हेडफोन्स के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। अन्य ऑप्शंस में HDMI, USB और Ethernet पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा AUX आउटपुट भी इसमें मिल जाता है। इसमें इंटेलिजेंट स्क्रीन अलाइनमेंट फीचर मिल जाता है जिससे यह स्क्रीन को खुद ही एक परफेक्ट व्यू में एडजस्ट कर लेता है। कंपनी ने इसके साथ वॉयस सपोर्ट वाला रिमोट भी दिया है। यूजर इसमें माइक की मदद से सीधे बोलकर ही कंटेंट को सर्च कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#इच #बड #डसपल #फचर #क #सथ #Portronics #Beem #Smart #LED #परजकटर #लनच #जन #कमत
2024-12-08 06:37:02
[source_url_encoded