0

120 घंटे चलने वाले वायरलेस हेडफोन Zebronics Zeb Thunder Max हुए लॉन्च, जानें कीमत

Zebronics ने नए वायरलेस हेडफोन्स Zeb Thunder Max लॉन्च किए हैं। कंपनी के अनुसार ये डिजाइन में काफी हल्के हैं और सॉफ्ट ईयर कुशन के साथ आते हैं। इनमें 40mm के ड्राइवर मिलते हैं जो डीप बेस और रिच साउंड देने की क्षमता रखते हैं। इनका फोल्डेबल डिजाइन इन्हें पोर्टेबल भी बनाता है और आसानी से इन्हें साथ में लेकर ट्रेवल भी किया जा सकता है। Zebronics का दावा है कि 60% वॉल्यूम पर चलाने पर ये 120 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Zebronics Zeb Thunder Max price

Zebronics Zeb Thunder Max को कंपनी ने Black, Grey, और Purple कलर में लॉन्च किया है। इनकी शुरुआती कीमत Rs 1,299 है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट समेत Amazon और Flipkart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है। 
 

Zebronics Zeb Thunder Max features

Zebronics Zeb Thunder Max वायरलेस हेडफोन्स में 40mm के ड्राइवर दिए गए हैं जो डीप बेस और रिच साउंड देने का वादा करते हैं। ये फोल्डेबल डिजाइन में आते हैं और वजन में काफी हल्के बताए गए हैं। क्लियर ऑडियो के लिए इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी मिलता है जिससे बैकग्राउंड का शोर काफी हद तक कम हो जाता है। गेमर्स के लिए इसमें लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है। 

म्यूजिक लवर्स के लिए हेडफोन्स में तीन EQ मोड मिल जाते हैं जिसमें बैलेंस्ड मोड, साउंड मॉन्स्टर मोड, और वोकल एनहांस मोड शामिल हैं। हेडफोन्स में ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी गई है। ये डुअल पेअरिंग को सपोर्ट करते हैं। हेडफोन्स को एकसाथ 2 डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है।  

बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 60% वॉल्यूम पर इस्तेमाल करने पर 120 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें रैपिड चार्जिंग फीचर है जिसकी मदद से 10 मिनट के चार्ज में ही ये 10 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें Type-C पोर्ट दिया गया है। वायर्ड यूज के लिए Aux सपोर्ट भी मिल जाता है। 

 

Source link
#घट #चलन #वल #वयरलस #हडफन #Zebronics #Zeb #Thunder #Max #हए #लनच #जन #कमत
2024-12-14 10:50:06
[source_url_encoded