0

12GB तक रैम, 5800mAh बैटरी वाले Oppo Reno 13F और Reno 13F 5G हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 13 5G सीरीज के दो बिल्कुल नए स्मार्टफोन मॉडल Oppo Reno 13F 5G और Reno 13F (4G) को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। सीरीज में Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G भी है, जिन्हें पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था और 9 जनवरी को इन दोनों मॉडल्स को भारत में भी लाया जा रहा है। Reno 13F के 4G और 5G, दोनों वेरिएंट की ग्लोबल कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। दोनों Reno 13F वेरिएंट्स 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 5,800mAh बैटरी से लैस हैं, लेकिन इनमें चिपसेट और रैम व स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में अंतर हैं।

Oppo Reno 13F और Reno 13F 5G की कीमतों का खुलास नहीं किया गया है। दोनों मॉडल्स को Oppo ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है और हम आने वाले दिनों में इनकी कीमतों का खुलासा होने की उम्मीद करते हैं। दोनों को प्लूम पर्पल और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Reno 13F 5G को एक लिमोजीन ब्लू कलर भी मिलेगा, जबकि 4G वेरिएंट स्काईलाइन ब्लू के नाम से एक एक्स्ट्रा कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Oppo के ग्लोबल प्रोडक्ट पेज से पता चलता है कि Reno 13F (4G) को 8GB + 256GB और 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जबकि Reno 13F 5G को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन मिलेंगे।
 

Oppo Reno 13F 5G, Reno 13F 4G specifications

Oppo Reno 13F 5G और Reno 13F Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं। इनमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200nits पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करते हैं। 5G वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC पर काम करता, जबकि 4G वेरिएंट में MediaTek Helio G100 चिपसेट शामिल है। दोनों LPDDR4X रैम के साथ आते हैं, लेकिन 5G वेरिएंट में UFS 3.1, जबकि 4G वेरिएंट में UFS 2.2 स्टोरेज टाइप मिलता है। 

दोनों फोन में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन 32-मेगापिक्सल कैमरा से लैस आते हैं। दावा किया गया है कि दोनों स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटेड हैं। Reno 13F 5G और Reno 13F 4G में 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन NFC और USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

Source link
#12GB #तक #रम #5800mAh #बटर #वल #Oppo #Reno #13F #और #Reno #13F #हए #लनच #जन #कमत #और #सपसफकशनस
2025-01-07 16:49:38
[source_url_encoded