91मोबाइल इंडोनेशिया की रिपोर्ट बताती है कि Poco X7 Pro को एक के बाद एक कई सर्टिफिकेशन्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें FCC, NBTC, TDRA और IMEI डेटाबेस शामिल हैं। इन सर्टिफिकेशन्स ने अपकमिंग डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन्स की ओर इशारा दिया है। FCC में इसे कथित तौर पर 2412DPC0AG मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जहां इसके दो वेरिएंट्स – 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में आने का पता चला है।
इसके अलावा, फोन के ग्लास और पॉलीयूरेथेन के कॉन्बिनेशन से बने बैक पैनल के साथ आने की उम्मीद है। एक सर्टिफिकेशन ने इसके GSM/WCDMA/LTE/5G NR, Wi-Fi 6, GNSS, NFC और Bluetooth के साथ आने की जानकारी दी है। फोन में बेसिक रेट (BR), लो एनर्जी (LE) और एन्हांस्ड डेटा रेट (EDR) सपोर्ट से लैस होने की भी बात कही है।
इंडोनेशियन अथॉरिटी TKDN के सर्टिफिकेशन ने इसकी अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके देश में अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट आगे बताती है कि IMEI सर्टिफिकेशन ने सीरीज के जल्द ग्लोबल लॉन्च का संकेत दिया है और साथ ही एक Iron Man Edition के आने की बात भी कही है।
हालिया लीक्स का इशारा है कि X7 Pro को अपकमिंग Redmi Turbo 4 के रीबैज के रूप में पेश किया जाएगा। ऐसे में इसमें 6.8-इंच फुल-एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है। फोन Dimensity 8400 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग, 108MP मेन रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, HyperOS 2.0 और FM रेडियो शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
Source link
#12GB #रम #108MP #कमर #वल #Poco #Pro #क #लनच #अब #बहद #करब #एक #सथ #मल #कई #सरटफकशनस
2024-12-19 15:02:06
[source_url_encoded