itel Zeno 10 सस्ते प्राइस में आकर्षक फीचर्स वाला फोन होगा जो कि 9 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी सेल भी 9 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। कंपनी ने Amazon पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव की है जिसमें इसके मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया है। itel Zeno 10 में 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले होगा जिसमें डाइनेमिक बार भी देखने को मिलेगा। यह Apple के डाइनेमिक आइलैंड की तरह ही काम करता है जिसमें नोटिफिकेशंस आदि फीचर्स मिलते हैं।
itel Zeno 10 में 12GB तक रैम होगी। फोन में कंपनी ने 4GB फिजिकल रैम दी है, जबकि 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 8MP का डुअल कैमरा होगा जिसमें AI आधारित फीचर्स भी होंगे। इसमें कई तरह के मोड जैसे HDR mode, Pro mode, Panorma, Slow motion आदि देखने को मिलेंगे। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा होगा जो डिस्प्ले में नॉच के अंदर फिट होगा।
बैटरी की बात करें तो फोन में बड़ी बैटरी दी गई है। itel Zeno 10 फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। हालांकि प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। फोन खरीद के लिए Amazon.in पर उपलब्ध होगा। इसकी सेल 9 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इतने कम दाम में कंपनी इस फोन को लॉन्च करके लो-बजट सेग्मेंट में एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#12GB #रम #5000mAh #बटर #क #सथ #itel #Zeno #फन #हजर #स #भ #कम #म #हग #लनच #जन #डटल
2025-01-04 05:32:21
[source_url_encoded