Ulefone Tab A10 Pro Price
Ulefone Tab A10 Pro टैबलेट की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है (via) कि यह एक अफॉर्डेबल टैबलेट होगा। जल्द ही इसके प्राइस और उपलब्धता के बारे में घोषणा की जा सकती है।
Ulefone Tab A10 Pro Specifications
Ulefone Tab A10 Pro टैबलेट में 10.1 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Widevine L1 सर्टीफिकेशन मिलता है। जिससे यूजर YouTube, Hulu, Amazon Prime Video, और Disney+ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकता है। टैबलेट में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर MT8786 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह मल्टीटास्किंग को बहुत ही स्मूद तरीके से परफॉर्म कर सकता है।
Ulefone Tab A10 Pro टैबलेट में 12GB रैम मिलती है जिसमें 6GB फिजिकल रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB स्पेस दिया गया है। स्टोरेज को एक्सपेंड भी किया जा सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 6,600mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 14 पर रन करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट की ओर टैबलेट में 5MP का कैमरा मिलता है। साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें कंपनी ऑडियो जैक की सुविधा भी दी है। कंपनी इसके साथ Smart Book Cover भी दे रही है लेकिन ग्राहक को यह कवर अलग से खरीदना होगा। हालांकि सेल और उपलब्धता की डिटेल्स अभी कंपनी की ओर से जारी नहीं की गई हैं।
Source link
#12GB #रम #6600mAh #बटर #क #सथ #Ulefone #Tab #A10 #Pro #टबलट #हआ #पश #जन #खस #फचरस
2024-12-05 05:02:57
[source_url_encoded