0

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब रचा नया इतिहास, भारत के लिए किया ये बड़ा करिश्मा – India TV Hindi

Image Source : PTI
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था। वह हाल ही में भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे। तब वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे थे।

लिस्ट-ए क्रिकेट में किया डेब्यू

अब वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में एक और महारिकॉर्ड बनाया है। वह भारत के लिए लिस्ट-ए मैच में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने बिहार की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला और ये रिकॉर्ड बनाया है। वैभव सूर्यवंशी की उम्र इस समय 13 साल 269 दिन है और उन्होंने अली अकबर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। अली अकबर ने 1999/2000 सीजन में विदर्भ के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 14 साल 51 दिन थी।  

पहले मैच में हुए फ्लॉप

विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और दो गेंदों में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। बिहार की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 196 रन बनाए, जिसमें कप्तान शाकिबुल गनी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार और हर्ष गवली की मदद से टारगेट को चेज कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। हर्ष ने 83 रन और पाटीदार ने 55 रन बनाए। 

अंडर-19 एशिया कप में किया दमदार प्रदर्शन

अंडर-19 एशिया कप 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 5 मैचों में 176 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वह टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वह अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए थे। लेकिन फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला था और भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, केएल राहुल हुए चोटिल

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फेल हुई मुंबई, विरोधी टीम ने चेज किया 383 का टारगेट

Latest Cricket News



Source link
#सल #क #वभव #सरयवश #न #अब #रच #नय #इतहस #भरत #क #लए #कय #य #बड #करशम #India #Hindi
[source_link