राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में रविवार को अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी, महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर दो नाबालिग लड़कियों का विवाह रुकवाया और लगभग 50 से अधिक शादियां स्थगित करवा दीं।
.
दरअसल, अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी को सूचना मिली थी कि खिलचीपुर में बस स्टैंड के पास दो नाबालिग लड़कियों का विवाह हो रहा है। टीम ने महिला बाल विकास विभाग को सूचित किया, जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई की गई। जब मौके पर जांच की गई, तो दोनों लड़कियों की उम्र क्रमशः 14 और 13 वर्ष पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिगों के परिजनों को समझाया, जिसके बाद उन्होंने बाल विवाह रोकने की सहमति दी।
दस्तावेजों में की गई एडिटिंग
थाना प्रभारी विवेक शर्मा और अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी की टीम के इस सम्मेलन में नाबालिगों की शादी होने वाली थी। उस विवाह सम्मेलन समिति को थाने बुलाकर, सम्मेलन में होने वाले सभी 70 जोड़ों के दस्तावेजों की जांच की। अधिकांश मामलों में उम्र के प्रमाण के तौर पर केवल आधार कार्ड की फोटो-कॉपी उपलब्ध थी। कई फोटो-कॉपी में एडिटिंग का संदेह हुआ और कुछ आधार कार्ड में नाबालिग उम्र दर्ज पाई गई। जिसका सत्यापन न होने के कारण 50 से अधिक जोड़ों का विवाह फिलहाल स्थगित कर दिया गया।
सम्मेलन प्रबंधन समिति ने माना कि बिना उचित दस्तावेजों के विवाह आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने तय किया कि केवल उन्हीं जोड़ों के विवाह होंगे, जिनकी उम्र के प्रमाण सही पाए जाएंगे। यह कार्रवाई बाल विवाह रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि इस तरह के मामलों में सख्त जांच और निगरानी जारी रहेगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fstrict-action-against-child-marriage-in-khilchipur-134012381.html
#सल #क #बचचय #क #शद #करवन #क #कशश #स #जयदजड #क #फरज #कगज #मल #त #परशसन #न #सममलन #म #शदय #सथगत #करवई #rajgarh #News