0

14 वर्षीय लड़के ने सड़क पर मिले 11000 रुपए लौटाए: मस्जिद कमेटी ने छिंदवाड़ा के व्यापारी को ढूंढा, फिर रुपए वापस किए – Betul News

बैतूल के एक 14 वर्षीय स्कूली छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिले 11,000 रुपए वापस कर दिए। दिलचस्प बात यह है कि जिस कारोबारी का रुपया गिरा वह छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है। जिसे सदर मस्जिद कमेटी ने ढूंढ लिया और उसकी खोई हुई रकम लौटा

.

बैतूल में खरीदारी के दौरान पैसा गिरा

मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सारिक खान ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव निवासी दिलीप खड़िया नामक युवक मनिहारी का सामान लेने बैतूल के सदर बाजार आया था। शनिवार शाम करीब 7:30 बजे उसके 11 हजार रुपए कहीं गिर गए, जो उसे ढूंढने पर नहीं मिले। उसके बाद वह मायूस होकर जुन्नारदेव लौट गया। हालांकि, रात में तलैया मोहल्ला के रहने वाले 14 साल के मोहम्मद अरहम अंसारी को ये पैसे सदर मस्जिद के पास रोड पर पड़े मिले। अरहम ने बिना देरी किए यह रकम सदर मस्जिद के हाफिज नूर मोहम्मद को सौंप दी।

छतरपुर में व्यापारी का पता लगाया गया

उन्होंने जब यह जानकारी सदर मस्जिद के अध्यक्ष अजीज खान को दी तो उन्होंने अपने सभी सूत्रों से पता करवाया। पता चला कि कोई मनिहारी का व्यापारी जुन्नारदेव से आया था और वह अपने 11 हजार गुम होने की बात लोगों से कह रहा था, लेकिन उसका पता किसी को मालूम नहीं था। तब मस्जिद के अध्यक्ष अजीज खान ने अपने मित्र को जुन्नादेव फोन लगाकर इस व्यापारी की तलाश करवाई। पता लगा कि मनिहारी का कार्य करने वाले दिलीप खड़िया के पैसे गुम हो गए है।

जिसके बाद दिलीप को बैतूल बुलाया गया। बैतूल आने पर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अजीज खान ने मोहम्मद अरहम अंसारी के हाथों पैसे लौटाए। दिलीप खड़िया इनाम के रूप में 1100 रुपए मोहम्मद अरहम को दे रहा था, लेकिन मोहम्मद ने पैसे लेने से मना करके कहा कि भाई ये आपकी अमानत है इसका ईनाम में नहीं ले सकता हूं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2F14-year-old-boy-returns-rs-11000-he-found-on-the-road-133937796.html
#वरषय #लडक #न #सडक #पर #मल #रपए #लटए #मसजद #कमट #न #छदवड #क #वयपर #क #ढढ #फर #रपए #वपस #कए #Betul #News