नाले में 4-5 फीट पानी होने के कारण चालक की जान बच गई।
राजगढ़ में सोमवार रात पुराने बस स्टैंड के पास एक ऑटो चालक अपने वाहन सहित 15 फीट ऊंचे पुल से नाले में जा गिरा। हालांकि, नाले में 4-5 फीट पानी होने के कारण चालक की जान बच गई।
.
घटना के समय मोतीपुरा गांव का निवासी राजू तंवर (30) एक सवारी को खिलचीपुर नाके पर छोड़कर वापस अपने गांव लौट रहा था। पुराने बस स्टैंड के पास स्थित पुल पर सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट के कारण उसे दिखाई नहीं दिया और वह ऑटो को नियंत्रित नहीं कर पाया। इसके चलते ऑटो सीधा नाले में जा गिरा।
चालक ने खुद को ऑटो से बाहर निकाला हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से चालक ने खुद को ऑटो से बाहर निकाला और पानी से सुरक्षित बाहर आ गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चालक से पूछताछ की। चालक का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। फिलहाल ऑटो नाले में पड़ा हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#फट #ऊच #पल #स #नल #म #गर #ऑट #रजगढ #म #समन #स #आ #रह #गड #क #तज #लइट #क #चलत #हई #घटन #चलक #सरकषत #rajgarh #News
#फट #ऊच #पल #स #नल #म #गर #ऑट #रजगढ #म #समन #स #आ #रह #गड #क #तज #लइट #क #चलत #हई #घटन #चलक #सरकषत #rajgarh #News
Source link