इंदौर में नगर निगम ने 15 साल से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने पर तीन मंजिला मकान को अनूठे तरीके सील करने की कार्रवाई की। मंगलवार को निगम टीम मौके पर ढोल-ढमाके के साथ पहुंची और मकान को सील कर दिया।
.
मामला जोन-3 के 43, देवी अहिल्या मार्ग (जेल रोड) स्थित मकान का है। यहां स्थित तीन मंजिला मकान 15 साल से बंद है। इसका 15.62 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। नगर निगम ने कई बार नोटिस भेजे, लेकिन नहीं चुकाया गया। बताया जाता है कि यह मकान आशारानी दीक्षित का था, जिसे कुछ साल पहले बेच दिया था।
बाद में इसे किसी इलियास शेख ने इंडिया बुल्स से नीलामी में खरीदा था। इसके बाद इंडिया बुल्स और शेख में इसके बकाया टैक्स को लेकर कुछ विवाद था। इसके चलते पुराना टैक्स बाकी है। अभी जिसके नाम पर मकान है, उनका कहना है कि पुराने बकाए के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं। निगम ने पूर्व में भी सील करने की चेतावनी दी थी। इस बीच बुजुर्ग महिला की बेटी ने दो बार इसका 50-50 हजार रु. टैक्स भी भरा। मंगलवार को एआरओ अनिल निकम, वार्ड 57 बिल कलेक्टर विनोद पांडे की टीम मौके पर ढोल-ढमाके के साथ पहुंची और बिल्डिंग को सील कर दिया।
#लख #रपए #क #रकवर #क #लए #ढलढमक #तन #मजल #मकन #क #सल #स #नह #चकय #परपरट #टकस #इदर #नगम #न #कय #सल #Indore #News
#लख #रपए #क #रकवर #क #लए #ढलढमक #तन #मजल #मकन #क #सल #स #नह #चकय #परपरट #टकस #इदर #नगम #न #कय #सल #Indore #News
Source link