पुलिस लाइन स्थित पुलिस पेट्रोल पंप।
खंडवा में पुलिस पेट्रोल पंप पर 15 नवंबर से यह पेट्रोल पंप पूरी तरह से कैशलेस हो जाएगा। यहां केवल ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए ही पेमेंट स्वीकार किया जाएगा।
.
बता दें कि पेट्रोल पंप पुलिस वेलफेयर सोसायटी ने सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में संचालित है। यहां पेट्रोल व डीजल की अच्छी खासी बिक्री है। रोजाना 5 लाख से अधिक का ईंधन बिक जाता है। इसकी खास बात यह है कि यह पुलिस अधिकारी ही संचालित करते हैं। उन्हीं की निगरानी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री होती है। इस वजह से लोगों का अधिक भरोसा रहता है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपने वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरवाने आते हैं। अब तक यहां कैश का लेनदेन हो रहा है। लेकिन अब इस पर पूरी तरह रोक लग गई है।
हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि नकद लेनदेन 15 नवंबर से ही बंद कर पीओएस, क्यूआर कोड, फोन पे सहित अन्य ऑनलाइन साधनों से ही रुपए लेने का आदेश हैं। भोपाल मुख्यालय से आए इस आदेश के बाद से पेट्रोल पंप को कैशलेस करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
#स #पलस #पटरल #पप #पर #कशलस #सवध #नकद #लनदन #म #गबन #क #ममल #क #बद #परशसन #क #पहल #Khandwa #News
#स #पलस #पटरल #पप #पर #कशलस #सवध #नकद #लनदन #म #गबन #क #ममल #क #बद #परशसन #क #पहल #Khandwa #News
Source link