सीहोर के नापला खेड़ी में मंगलवार को लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
.
जानकारी के अनुसार जेई मनोज यादव ने घंसौदा निवासी देवनारायण से ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी दी थी। देवनारायण से उसने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर देवनारायण ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने नापला खेड़ी स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में छापा मारा।
छापेमारी की कोई जानकारी नहीं- सुपरवाइजिंग इंजीनियर वहीं विद्युत वितरण कंपनी के सुपरवाइजिंग इंजीनियर सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें इस छापेमारी की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कई अधिकारियों से पूछा, लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी। जेई को फोन भी किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था।
लोकायुक्त ने नापला खेड़ी स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में छापा मारा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Fjunior-engineer-caught-taking-bribe-of-15-thousand-134253547.html
#हजर #क #रशवत #लत #हए #पकड़य #जनयर #इजनयर #सहर #मलकयकतक #कररवईटरसफरमर #बद #करन #क #द #थ #धमक #Sehore #News