आलोट में शासकीय गोचर की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ताल का स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। शासकीय भूमि को मुक्त करने के लिए ताल तहसील व राजस्व विभाग की टीम ने सांगा खेड़ा में पहुंचकर 15 हेक्टेयर गोचर भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराया।
.
राजस्व विभाग ने क्षेत्र भर में गोचर भूमि पर कब्जा करने वाले कब्जेधारी को एक आदेश पारित कर भूमि को कब्जे से मुक्त करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद कहीं किसानों ने गोचर भूमि पर रबी की फसल लगा दी थी।
ताल तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने बताया कि तहसील के और भी हल्का में अवैध अतिक्रमण की सूचना है। जल्दी ही राजस्व विभाग की टीम उन स्थानों पर भी कार्रवाई करेगी।
कार्रवाई के दौरान सरपंच बालेश्वर पाटीदार, राजस्व निरीक्षक जितेंद्र राजावत, पटवारी संजय राठौड़, रंगलाल शर्मा, पवन धाकड़, अनवर मंसूरी, रमेश सोलंकी भी शामिल थे।
#हकटयर #चरनई #क #जमन #स #अतकरमण #हटय #आलट #क #तल #तहसल #म #कररवई #alot #News
#हकटयर #चरनई #क #जमन #स #अतकरमण #हटय #आलट #क #तल #तहसल #म #कररवई #alot #News
Source link