बैतूल में एक कोबरा को डेढ़ सौ फुट गहरे पानी के बोर से रेस्क्यू किया गया है। सांप दो दिन से बोर में फंसा हुआ था। घटना ग्राम मलकापुर के किसान पुष्प मालवीय के खेत में हुई।
.
जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन दिन से पानी की मोटर जाम हो गई थी। इस बोर से घरेलू उपयोग के लिए पानी लिया जाता था, जब मोटर से पानी आना बंद हो गया, तो उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान बोर से फुंकार की आवाज सुनाई दी। इसके बाद ये अनुमान हुआ कि बोर में कोई सांप फंसा है।
रस्सी में तार का कांटा लगाकर बोर में डाला गया।
पुष्प मालवीय ने बताया कि कोबरा बोर की केसिंग के ढक्कन से होकर पाइप के जरिए नीचे उतर गया और मोटर पर जा बैठा, जिससे पानी की मोटर जाम हो गई थी।
तीन दिन से बोर में फंसा था सांप सूचना मिलने के बाद सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर बोर में तार का कांटा डाला, जिससे सांप बाहर आ गया। कोबरा करीब पांच फुट लंबा था और तीन दिन से बोर में फंसा होने के कारण सुस्त हो गया था। रेस्क्यू के बाद इसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
कांटे में फंसकर सांप बाहर निकल आया।
#फट #गहर #बरवल #म #गर #कबर #क #रसकय #पन #क #मटर #जम #हन #पर #मल #जनकर #तन #दन #स #अदर #फस #थ #सप #Betul #News
#फट #गहर #बरवल #म #गर #कबर #क #रसकय #पन #क #मटर #जम #हन #पर #मल #जनकर #तन #दन #स #अदर #फस #थ #सप #Betul #News
Source link