डिंडौरी जिले में बुधवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से पार्टी सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया। अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बैगा बहुल गांव चंद्रागढ़ में कार्यकर्ताओं ने ठंड से बचाव के लिए 150 आदिवासी परिवारों को कंबल बांटे।
.
बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने ग्रामीणों को मायावती के राजनीतिक सफर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मायावती ने आईएएस की नौकरी छोड़कर लोगों की सेवा शुरू की। शुरुआत में उन्हें दो बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरी बार में वे न जीतीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री भी बनीं।
सिद्दीकी ने बताया कि मायावती पार्टी संस्थापक कांशीराम के सपनों को साकार कर रही हैं और पिछड़े, गरीब, आदिवासी और हरिजन समाज की आवाज बनकर उभरी हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बसपा उनके गांव की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम में इंदर सिंह, अंसार अहमद, ललित वनवासी, खुर्शीद आलम, बाकर अली, डोमारी चौधरी, घनश्याम नामदेव, ओमप्रकाश रैदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
#बग #परवर #क #कबल #बटकर #मनय #मयवत #क #जनमदन #बसप #करयकरतओ #न #डडर #क #चदरगढ़ #गव #म #कय #करयकरम #Dindori #News
#बग #परवर #क #कबल #बटकर #मनय #मयवत #क #जनमदन #बसप #करयकरतओ #न #डडर #क #चदरगढ़ #गव #म #कय #करयकरम #Dindori #News
Source link