0

155 करोड़ में बनी 5 फिल्मों ने कमाए 1500 करोड़: 1700 करोड़ रुपए कमा कर पुष्पा 2 साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2024 में छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। फिर बात चाहे बॉलीवुड की हो या दक्षिण भारतीय फिल्मों की। स्त्री 2, लापता लेडीज, मंजुम्मेल बॉयज, मुंज्या और हनुमैन जैसी छोटे बजट की पांच फिल्मों का कुल बजट 155 करोड़ रहा। लेकिन इन सभी फिल्मों ने 1500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। वहीं बड़े बजट की बड़े मियां छोटे मियां और कंगुवा जैसी फिल्में प्लॉप रहीं।

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री 2 रही। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 874 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि साल की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 रही। दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 1700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म बाहुबली की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ था।

छोटे बजट की हिट फिल्में….

स्त्री 2- बजट से 12 गुना अधिक कमाई की

फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म का बजट महज 20 करोड़ रुपए था, जबकि इसने भारत में 27 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 74 करोड़ रुपए कमाए।

मुंज्या- बच्चों ने काफी पसंद की फिल्म

फिल्म ने बच्चों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की। फिल्म 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी और वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपए की कमाई की।

लापता लेडीज- ऑस्कर में मिली एंट्री

फिल्म लापता लेडीज सिर्फ 4-5 करोड़ रुपए के बजट में बनी। यह ऑस्कर के लिए चयनित हुई और लगभग 15 करोड़ कमाए।

हनुमैन- वीएफएक्स को तारीफ मिली

इस फिल्म को प्रभावशाली वीएफएक्स के लिए सराहना मिली। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ का कलेक्शन किया था।

मंजुम्मेल बॉयज- बजट से 10 गुना ज्यादा कमाए

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित किया। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था लेकिन इसने 200 करोड़ की कमाई की।

अब बात बड़े हिट/ फ्लॉप फिल्में…

बड़े मियां छोटे मियां और कंगुवा सबसे बड़ी प्लॉप

अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और साउथ में सूर्या की कंगुवा 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी। लेकिन अपनी बजट का आधा भी कलेक्शन नहीं कर पाई।

बड़े मियां छोटे मियां और मैदान- बड़े स्टार्स लेकिन फिल्म फ्लाप

350 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.16 करोड़ रुपए रहा। वहीं अजय देवगन की मैदान 250 करोड़ में बनी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63 करोड़ रहा।

कंगुवा- 38 भाषाओं में आई फिर भी फ्लॉप

सूर्या और बॉबी देओल की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70.02 करोड़ रुपए रहा। फिल्म 38 भाषाओं में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।

बड़े बजट की हिट फिल्में

भूल भुलैया 3- कॉमेडी हॉरर ड्रॉमा फिल्म

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की इस कॉमेडी हॉरर ड्रॉमा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 417.51 करोड़ रुपए रहा।

सिंघम अगेन – एक्शन ड्रामा फिल्म

अजय देवगन और करीना कपूर खान की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 389.64 करोड़ रुपए रहा।

कल्कि 2898AD- 1200 करोड़ रुपए की कमाई

प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म का बजट 500-600 करोड़ रुपए था। इसने वर्ल्डवाइड 1,100-1,200 करोड़ रुपए कमाए।

दुनिया में इस साल की सबसे सफल फिल्म इनसाइड आउट 2, कमाए 13 हजार करोड़ रुपए

इस साल की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म इनसाइट आउट 2 रही। इसने 13,280 करोड़ रुपए से अधिक कमाए। हालांकि यह भारत में उतनी पसंद नहीं की गई और यहां इसका कलेक्शन सिर्फ 32.5 करोड़ रुपए ही रहा।

भारत में डेडपूल-कुंग फू पांडा का सुस्त कलेक्शन

2024 में कई हॉलीवुड फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। हालांकि इनमें से इन 5 फिल्मों ने ठीकठाक कारोबार किया।

2024 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज का भी दबदबा रहा

रेड वन को चार दिन में पांच करोड़ दर्शकों ने देखा

‘रेड वन’ अमेजन व एमजीएम स्टूडियोज की सबसे ज्यादा देखी जाने फिल्म बन गई है। रिलीज के चार दिनों में 5 करोड़ लोगों ने इसे देखा। जबकि यह पहले ही अमेरिका में 3,000 थिएटर में चल रही थी। ‘रेड वन’ को पहले चार दिनों मे ही 5 करोड़ दर्शकों ने वर्ल्डवाइड देखा। जबकि ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस स्टारर यह एक्शन कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुकाबले परफॉर्म नहीं कर पाई।

अब बॉलीवुड की वो खबरें, जिसने किया हैरान…

करण ने धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपए में बेची

करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस में 50% हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपए में बेची। इसके बाद भी धर्मा प्रोडक्शंस की कीमत 2,000 करोड़ रुपए है। 2024 में कंपनी के रेवेन्यू सोर्सेस में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और प्रदर्शन से 111 करोड़ रुपए शामिल थे। जो 2023 में 656 करोड़ रुपए से 83% की गिरावट दिखाते हैं। सैटेलाइट राइट्स से रेवेन्यू में 15% की कमी आई, जो पिछले वर्ष में 83 करोड़ रुपए की तुलना में कुल 70.3 करोड़ रुपए ही रहा।

हेमा कमेटी रिपोर्ट से हुआ महिला शोषण उजागर

इस साल हेमा कमेटी रिपोर्ट खूब चर्चा में रही। 235 पन्नों की इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ शोषण के 17 रूपों को उजागर किया गया है। इनमें वेतन असमानता, बलात्कार की धमकियां और अनचाही यौन टिप्पणियां शामिल हैं।

सुर्खियों में रहे बादशाह और हनी सिंह का विवाद

सिंगर यो यो हनी सिंह और बादशाह का विवाद ने भी पूरे साल सुर्खियां बटोरी। हनी सिंह और बादशाह के झगड़े के बीच माफिया मुंडीर काफी चर्चा में रहा। बता दें कि यह एक बैंड था, जिसका हिस्सा हनी सिंह और बादशाह दोनों ही रहे थे।

Source link
#करड #म #बन #फलम #न #कमए #करड #करड #रपए #कम #कर #पषप #सल #क #सबस #बड #फलम #बन
2024-12-30 01:30:49
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fbollywood-year-ender-2024-box-office-collection-records-pushpa-2-stree-2-laapataa-ladies-134204006.html