0

16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव: शिवपुरी में बोले मुरैना विधायक- बीजेपी और RSS के लोग गरीबी रेखा का लाभ ले रहे – Shivpuri News

कांग्रेस ने जिला कार्यालय पर गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बताया गया कि 16 दिसंबर को कांग्रेस भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी। प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष एंव मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर

.

16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव

मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में काम हो रहा हैं। किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं। खाद और बिजली के लिए किसान परेशान हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा हैं। मंहगाई की मार से गरीब वर्ग परेशान हैं। महिलाओं पर लगातार प्रदेश में अत्याचार बढ़ता जा रहा हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व कांग्रेस 16 दिसंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव करेगी। इस घेराव में पूरे मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता और जनता-किसान जुटेगी।

विधायक बोले- भाजपा और आरएसएस के लोग ले रहे योजनाओं का लाभ

मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को धर्म के नाम पर बांटने का काम भाजपा के संरक्षण में किया जा रहा हैं। जबकि देश की आजादी में मुसलमानों की भी भागीदारी रही थी। जिस वक्त आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी। उस वक्त भाजपा और आरएसएस के लोग अपने घरों में थे। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा में गरीबों के नाम नहीं जुड़ रहे हैं। असल गरीबों को आवास नहीं मिला रहा हैं। इधर भाजपा और आरएसएस के लोग गरीबी रेखा और आवास का लाभ ले रहे हैं। गरीबों के लिए आयुष्मान योजना बीजेपी लाई लेकिन उसका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा हैं। इस योजना में योजनाबद्ध तरीके से फर्जी बिल के भुगतान कर पांच लाख की राशि निकाल कर अपनों को फायदा पहुंचाया जा रहा हैं। इस प्रकार के कई षड्यंत्र भाजपा सरकार की ओर से रचे जा रहे हैं। आज कलेक्टर-एसपी भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं।

शिवपुरी आरटीओ पर लगाए आरोप

मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने शिवपुरी आरटीओ पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह शहर में कई स्थानों पर रुके थे। उन्हें लोगों ने बताया कि शिवपुरी आरटीओ उनके लाइसेंस नहीं बनाते है। लाइसेंस न होने पर उनके चालान पुलिस के द्वारा काटे जा रहे हैं। इधर एक ओर मोहन सरकार परिवहन निति बनाने की बात कर रहे हैं। आज मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे अफ़सर बैठा रखे हैं। जो गरीब जनता का काम ही नहीं करना चाहते हैं। इस मामले को उनके द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा।

#दसबर #क #कगरस #करग #वधनसभ #क #घरव #शवपर #म #बल #मरन #वधयक #बजप #और #RSS #क #लग #गरब #रख #क #लभ #ल #रह #Shivpuri #News
#दसबर #क #कगरस #करग #वधनसभ #क #घरव #शवपर #म #बल #मरन #वधयक #बजप #और #RSS #क #लग #गरब #रख #क #लभ #ल #रह #Shivpuri #News

Source link