इंदौर के लसूड़िया थाना में किशोरी ने उसके साथ काम करने वाले दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता 9वीं की छात्रा है। जब तबियत बिगड़ी तो उसने हिम्मत दिखाई और अपने भाई बहन को पूरी घटना बता दी। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी को पानी में नशीली गोलियां देकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। 16 वर्षीय किशोरी खालसा चौक स्थित एक मेडिकल शॉप पर काम करती है। वहां के दो कर्मचारियों शैलेंद्र परमार और राधेश्याम पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि 1 दिसंबर को शैलेंद्र ने उसके मोबाइल पर कॉल किया और एक मरीज को देखने चलने की बात कही। उसकी बात पर भरोसा कर वह कार से डाल्फिन सिटी चली गई जहां राधेश्याम भी मिला। शैलेंद्र उसे बहाने से अपने घर में ले आया और वहां पानी पिलाया। पानी में उसने नशीली गोलियां मिलाकर पिला दी जिससे किशोरी बेहोश हो गई। दोनों आरोपियों ने बेहोशी में ही किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता की तबियत बिगड़ गई तो उसने अपने भाई और बहन को पूरी घटना बताई।
Source link
#सल #क #लड़क #न #घर #म #पय #पन #फर #सनई #ऐस #दसत #क #सनन #रह #गय #भई #Teenage #girl #gang #raped #Lasudiya #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/teenage-girl-gang-raped-in-lasudiya-in-indore-19205841