वन विहार नेशनल पार्क में शनिवार को सक्करबाग चिड़ियाघर से सिंह का एक जोड़ा लाया जा रहा है। गुजरात ने आखिरकार वन विहार नेशनल पार्क की बात 16 साल बाद मानी और चार साल के युवा सिंह का जोड़ा दिया है। इसके बदले में बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाए गए बाघ बी-2 और बाघ
.
2006 से गिर के सिंह लाने के प्रयास चल रहे थे। 16 सालों में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देश के बाद भी गुजरात वन विभाग व चिड़ियाघर प्रबंधन ने युवा बाघों के बदले बूढ़े सिंह देने की पेशकश की थी। वन विहार प्रबंधन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। वन विहार में इस समय तीन सिंह हैं। जिसमें एक नर सत्या और दो मादा गंगा और नंदी हैं। नंदी और सत्या नंदन कानन चिड़ियाघर से लाए गए थे।
नंदी को मिलेगा साथी, बढ़ सकता है कुनबा मप्र सरकार लगातार गिर से सिंह लाने का प्रयास कर रही थी। जूनागढ़ से आ रहे सिंह जोड़े से ब्रीडिंग प्रोग्राम को गति मिलेगी। वहीं मादा सिंह गंगा को नया साथी मिलेगा। वहीं इन ब्रीडिंग से बचाने के लिए जूनागढ़ की मादा सिंह को नया साथी सिंह सत्या मिलेगा।
एनिमल एक्सचेंज के तहत सक्करबाग चिड़ियाघर से गिर के सिंह का जोड़ा लाया जा रहा है। इनके बदले वन विहार से बाघ का जोड़ा दिया गया है। –सुनील सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर, वन विहार
#सल #बद #सफलत #आज #जवन #बघ #क #बदल #जनगढ़ #स #वन #वहर #आएग #गर #क #यव #शर #सककरबग #चड़यघर #स #बढ़ #सह #लन #क #परसतव #ठकरय #Bhopal #News
#सल #बद #सफलत #आज #जवन #बघ #क #बदल #जनगढ़ #स #वन #वहर #आएग #गर #क #यव #शर #सककरबग #चड़यघर #स #बढ़ #सह #लन #क #परसतव #ठकरय #Bhopal #News
Source link