0

160 हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की राशि: श्री माहेश्वरी समाज जिला इन्दौर ने श्री महेश जनसेवा ट्रस्ट, दानदाताओं के सहयोग से बनाया 10 लाख का फंड – Indore News

श्री माहेश्वरी समाज इंदौर जिला, महेश जन सेवा ट्रस्ट एवं सुनील न्याती के विशेष सहयोग से 160 हितग्राहियों परिवारों को 5100 की राशि उनके खातों में सीधे स्थानांतरित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंदौर जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप धुत, मंत्री

.

माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप धुत ने समाज के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को हर संभव मदद देने का वादा किया। दीपावली के इस पावन पर्व पर हर घर में दीपावली उत्सव धूमधाम से मने इसी बात को ध्यान में रखते हुए सार्थक दीपावली अभियान के तहत 10 लाख रु. का फंड दानदाताओं के सहयोग से तैयार किया गया। जिसमें 8 लाख 16 हजार रुपए की राशि 160 हितग्राहियों के खातों में डाली गई है। इस फंड में सुनील न्याती ने 5 लाख का सहयोग और 5 लाख रुपए के अन्य दानदाताओं के सहयोग से लगभग 10 लाख रुपए का फंड तैयार कर उसमें से 8 लाख 16 हजार रुपए की राशि समाज की जरूरतमंद लोगों को दीपावली उत्सव पर माहेश्वरी समाज द्वारा सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।

मंत्री मुकेश असावा ने कहा कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा खड़े हैं। प्रचार मंत्री अजय सारडा ने कहा कि माहेश्वरी समाज समाज के सदस्यों की हरसंभव मदद करता है इसके अलावा समाज के अलावा भी अन्य लोगों की हम मदद करते है। हमारा समाज शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के लिए जरूरतमंद समाज के व्यक्ति के लिए हर संभव मदद कर रहा है और साधन उपलब्ध करा रहा है इसके अलावा भी हम लोग जरूरतमंद परिवार भी दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाए इस हेतु कुछ सहयोग के रूप में 5100 की राशि उनके 160 परिवारों को चिह्नित करके खाते में हमने डाली गई है। हमारा प्रयास है कि रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर हितग्राही परिवारों को भी हम स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाए। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजेश सोमानी ने किया एवं आभार प्रचार मंत्री अजय सारडा ने माना।

#हतगरहय #क #खत #म #टरसफर #क #रश #शर #महशवर #समज #जल #इनदर #न #शर #महश #जनसव #टरसट #दनदतओ #क #सहयग #स #बनय #लख #क #फड #Indore #News
#हतगरहय #क #खत #म #टरसफर #क #रश #शर #महशवर #समज #जल #इनदर #न #शर #महश #जनसव #टरसट #दनदतओ #क #सहयग #स #बनय #लख #क #फड #Indore #News

Source link