0

17 धार्मिक नगरों की सूची पर कांग्रेस ने उठाया सवाल: देवास को शामिल नहीं करने पर बोले- मां चामुंडा माता मंदिर देशभर में प्रसिद्ध – Dewas News

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 17 पवित्र धार्मिक नगरों में देवास को भी शामिल करने की मांग उठी है। शहर जिला कांग्रेस के नेताओं ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देवास में स्थित मां चामुंडा माता तुलजा भवानी का मंदिर देश-प्रदेश में विशेष महत्व रखता है।

.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी और कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा के अनुसार, चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। उज्जैन से निकट स्थित देवास की पहचान माता चामुंडा टेकरी के नाम से प्रसिद्ध है।

वर्तमान में भाजपा सरकार ने जिन 17 नगरों को धार्मिक नगरी का दर्जा दिया है, उनमें उज्जैन, अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा, ओंकारेश्वर, मंडला, मुलताई, दतिया, जबलपुर, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, मंडलेश्वर, मंदसौर, बरमान और पन्ना शामिल हैं।

कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है कि जब इतने धार्मिक महत्व के स्थलों को धार्मिक नगरी घोषित किया गया है, तो देवास को इस सूची से बाहर क्यों रखा गया है। उनकी मांग है कि न केवल देवास को धार्मिक नगरी घोषित किया जाए, बल्कि प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक नगरों के लिए बनाई गई विकास योजनाओं का लाभ भी देवास को मिलना चाहिए।

#धरमक #नगर #क #सच #पर #कगरस #न #उठय #सवल #दवस #क #शमल #नह #करन #पर #बल #म #चमड #मत #मदर #दशभर #म #परसदध #Dewas #News
#धरमक #नगर #क #सच #पर #कगरस #न #उठय #सवल #दवस #क #शमल #नह #करन #पर #बल #म #चमड #मत #मदर #दशभर #म #परसदध #Dewas #News

Source link