0

17 साल की लड़की की अश्‍लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दुखी होकर लगाई फांसी

बीती छह फरवरी को एक शादी समारोह में किशोरी का जबरन अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे दुखी होकर किशोरी ने अपनी जान दे दी।

By gajendra shrivastava

Publish Date: Wed, 12 Feb 2025 08:01:57 PM (IST)

Updated Date: Wed, 12 Feb 2025 08:12:54 PM (IST)

वीडियो वायरल होने पर युवती ने की आत्‍महत्‍या।

HighLights

  1. युवक पर कार्रवाई नहीं होने से परिजन नाराज।
  2. स्वजनों ने चौराहे पर शव रख किया चक्काजाम।
  3. पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन वह नहीं माने।

नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। जिले के कैंट थानाक्षेत्र की नई बस्ती कुसमौदा में गतदिवस 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अपना अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से दुखी होकर घर पर फांसी लगा ली। लेकिन पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक पर कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज स्वजनों ने बुधवार को स्थानीय हनुमान चौराहा पर किशोरी का शव सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किशोरी के स्वजन सड़क पर लेट गए और वाहनों को रोक दिया।

पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन वह नहीं माने। अंतत: पुलिस को चौराहे पर ही स्थित एक कंप्यूटर दुकान पर प्रकरण में युवक के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करनी पड़ी। इसके बाद स्वजन करीब एक घंटे बाद चक्काजाम से हटे। स्वजनों ने बताया युवक सूरज कुशवाह उम्र करीब 19 साल उनकी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था। बीती छह फरवरी को एक शादी समारोह में किशोरी का जबरन अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे दुखी होकर किशोरी ने अपनी जान दे दी।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fguna-a-teenager-committed-suicide-after-her-pornographic-video-was-widely-circulated-8379997
#सल #क #लडक #क #अशलल #वडय #सशल #मडय #पर #वयरल #दख #हकर #लगई #फस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/guna-a-teenager-committed-suicide-after-her-pornographic-video-was-widely-circulated-8379997