0

19 साल की लड़की ने रेपिडो बाइक ड्राइवर बॉयफ्रेंड को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, सहेलियों से संबंध पर नाराज थी

उसने मौके पर पुलिस को यह भी बताया कि अपने लिव इन पार्टनर का गला उसने कैसे घोंटा। युवती ने बताया कि उसने पहले संस्कार के गले में दुपट्टे का फंदा फंसा दिया और उसे एक हाथ से मजबूती से पकड़े रही और दूसरे हाथ से कई वार किए। फंदा तब तक निकलने नहीं दिया से उसका गला नहीं घुट गया।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Tue, 25 Feb 2025 11:26:10 PM (IST)

Updated Date: Wed, 26 Feb 2025 12:47:13 AM (IST)

इंदौर में लड़की ने अपने लिव-इन-पार्टनर की झगड़े के बाद की हत्‍या।

HighLights

  1. लिव इन पार्टनर की हत्या कर थाने पहुंची मेकअप आर्टिस्ट।
  2. वह संबंध खत्म कर जाना चाहती थी लेकिन वह रोक रहा था।
  3. इस घटना से पहले दोनों के बीच कुछ देर जमकर विवाद हुआ।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एक चौंकाने वाली घटना में मंगलवार को दोपहर इंदौर शहर में 19 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने 23 वर्षीय रेपिडो बाइक संचालक लिव इन पार्टनर युवक की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं ही थाने में पहुंचकर युवती ने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने भंवरकुआं थाना पुलिस को बताया कि अपने लिव इन पार्टनर को इसलिए मारा, क्योंकि उसके उसकी सहेलियों के साथ संबंध थे। इस बात से नाराज होकर वह पार्टनर से संबंध खत्म करके जाना चाहती थी लेकिन वह जाने नहीं दे रहा था।

naidunia_image

Gwalior Crime: प्रेमिका के चक्कर में ग्वालियर के युवक ने दिल्ली में की व्यवसायी की हत्या

हत्‍या के पहले हाई वोल्‍टेज ड्रामा चला

  • आरोपित और मृतक शहर में राजीव गांधी चौराहा के पास किराए के मकान में रह रहे थे। यहां घटना से पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
  • पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो कमरे में युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपित मेकअप आर्टिस्ट कृष्णा सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया।
  • उसके लिव इन पार्टनर संस्कार पंडोरिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि पुलिस को संदेह है कि घटना को अंजाम देने में युवती के साथ कोई और भी शामिल रहा होगा।
  • लेकिन इससे युवती ने इन्कार किया है। पुलिस ने शव पलटाया तो शरीर पर नाखून के निशान भी दिखे। इससे साबित होता है कि दोनों में धक्की-मुक्की भी हुई।

naidunia_image

UP Crime: तमंचे के दम पर महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो दिखाकर तीन साल तक जबरन बनाए यौन संबंध

सहेली ने मिलवाया था दोनों को

  • आरोपित कृष्णा मूलत: रतलाम जिले के भीम गोयल आलोट गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि वह मेकअप आर्टिस्ट है।
  • उसकी कुछ समय पहले मृतक संस्कार से एक सहेली के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोनों प्रेम करने लगे थे।
  • तीन दिन पूर्व ही उन्होंने राजीव गांधी चौराहे पर आशीष हार्डिया के घर में कमरा किराए पर लिया था। जब उसे पता चला कि संस्कार उसकी दो सहेलियों से भी रिलेशन में है तो उनमें कहासुनी हुई।
  • रविवार को वह घर जाने की जिद करने लगी। संस्कार ने उसे जाने नहीं दिया। मंगलवार को भी वह जाने लगी तो संस्कार ने रोक लिया।
  • इस पर दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो कृष्णा का सामान मिल गया, जो उसने पैक किया था।
  • पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने के साथ आरोपित युवती से पूछताछ भी कर रही है।

Source link
#सल #क #लडक #न #रपड #बइक #डरइवर #बयफरड #क #दपटट #स #गल #घटकर #मर #डल #सहलय #स #सबध #पर #नरज #थ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-19yearold-girl-killed-her-rapido-bike-driver-boyfriend-by-strangling-him-with-a-dupatta-was-angry-with-his-relationship-with-friends-8380951