सीहोर में जल संकट गंभीर होता जा रहा है। भांडेली गांव की शिव कॉलोनी में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने हेडपंप पर बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें पानी के लिए एक से दो किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी
.
प्रदर्शन में उठी तत्काल नलकूप खनन की मांग
स्थानीय जनपद सदस्य पप्पू वर्मा ने बताया कि एक महीने पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री, एचपी मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री को शिव कॉलोनी में नलकूप खनन के लिए आवेदन दिया था। राज्य सरकार और जिला प्रभारी मंत्री ने सीहोर कलेक्टर को नलकूप खनन के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिवार शाम 4 बजे से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने साफ कहा कि जब तक गांव में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन में रानी बाई मेवाड़ा, ललिता बाई, शीला वर्मा, ममता वर्मा, आरती वर्मा, ललित विश्वकर्मा, अनीता श्रीवास्तव, रिंकी वर्मा, निर्मला मीणा और इंदिरा बाई मीणा शामिल थीं।
प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग
प्रदर्शनकारियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला प्रभारी मंत्री के आदेशों का तत्काल पालन करने और शीघ्र नलकूप खनन कर पानी की समस्या हल करने की मांग की है। जनपद सदस्य पप्पू वर्मा ने बताया कि उन्होंने जल संकट की गंभीर स्थिति से अधिकारियों को अवगत करा दिया है और जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।
#कम #पदल #चलकर #लन #पड #रह #पन #क #पन #सहर #क #भडल #गव #क #महलओ #न #बरतन #बजकर #कय #परदरशन #Sehore #News
#कम #पदल #चलकर #लन #पड #रह #पन #क #पन #सहर #क #भडल #गव #क #महलओ #न #बरतन #बजकर #कय #परदरशन #Sehore #News
Source link