0

2 किलोमीटर पैदल चलकर गांव में लगाई चौपाल: सीधी सांसद को 27 ग्रामीणों ने समस्याएं बताई, बोले- कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है – Sidhi News

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे 2 किलोमीटर पैदल चलकर खोरी गांव मे पहुंचे। जहां वह चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीण बिहारी लाल बैगा सहित 27 लोगों ने अपनी समस्या सांसद के पास रखी। जहां उन्होंने उनकी समस्याओं

.

जंगलों के बीच से गांव के लिए गुजरना पड़ता है

बिहारी लाल बेगा ने बताया कि जंगलों के बीच से होकर हमारा गांव पड़ता है। जिसकी वजह से यहां सड़क नहीं बन पा रही है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सड़क नहीं है, कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा सिंगल फेज लाइट होने की वजह से बिजली की समस्या भी रहती है। पानी की टंकी न होने की वजह से लोगों को स्वच्छ और साफ पानी नहीं मिल पाता। जिसके लिए सभी समस्याओं को आज हमने संसद के पास रखा। जहां उन्होंने समस्याओं के दूर करने के लिए बात कही है।

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी।

2 किलोमीटर चलना पड़ा पैदल

सीधी जिले का यह क्षेत्र जहां सांसद मिश्रा आज पहुंचे थे। वहां लोगों के साथ उन्होंने 2 किलोमीटर पैदल चला। इसके बाद वह ग्राम कोरी में पहुंचे और फिर लोगों के बीच बैठकर उन्होंने संवाद किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। गांव के लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने सुना है।

जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने बताया कि कई समस्या ग्राम खोरी के अंतर्गत लोगों को थी। जहां सांसद ने उन्हें सूचीबद्ध किया है। जो भी जायज लोगों की मांगें होगी, उसे पर जरूर विचार किया जाएगा। उन्हें उन योजना का लाभ दिया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsidhi%2Fnews%2Fsidhi-mp-organized-a-meeting-in-the-village-134235569.html
#कलमटर #पदल #चलकर #गव #म #लगई #चपल #सध #ससद #क #गरमण #न #समसयए #बतई #बल #कचच #रसत #स #हकर #गजरन #पडत #ह #Sidhi #News