0

2 चोरों ने डेढ़ महीने में चुराई 14 बाइक: शौक पूरे करने करते थे चोरी; शिवपुरी पुलिस ने खंडहर भवन से बरामद की मोटरसाइकिल – Shivpuri News

पुलिस ने बाइक चोरों से 14 बाइक बरामद कीं।

शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की 14 बाइक बरामद की हैं। बरामद की गईं बाइकों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए चोरों ने हाल ही में बाइक चोरी करना शुरू किया था। दोनों चोरों ने प

.

कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गुना नाका फॉरेस्ट चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक मिली थी। बाइक पर दो आरोपी सवार थे। जिनमें एक का नाम मोनू कुशवाहा (22) है। मोनू कोलारस कस्बे का निवासी है। वहीं, दूसरे का नाम छोटू उर्फ रमन कुशवाहा (23) है। रमन हाथीथान का रहने वाला है।

गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले डेढ़ महीने में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी की थीं। उनकी निशानदेही पर बांसखेड़ी के पास एक खंडहर भवन से 13 बाइक बरामद की गईं है।

दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराते थे और उन्हें बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रकरण क्रमांक 803/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। उनसे अन्य चोरी के मामलों में भी पूछताछ जारी है।

#चर #न #डढ़ #महन #म #चरई #बइक #शक #पर #करन #करत #थ #चर #शवपर #पलस #न #खडहर #भवन #स #बरमद #क #मटरसइकल #Shivpuri #News
#चर #न #डढ़ #महन #म #चरई #बइक #शक #पर #करन #करत #थ #चर #शवपर #पलस #न #खडहर #भवन #स #बरमद #क #मटरसइकल #Shivpuri #News

Source link