0

2 लाख की अफीम के साथ दो राजस्थानी पकड़ाए: शिवपुरी में हुई कार्रवाई; आरोपी पहचान छिपाने के लिए साथ रखते थे भेड़ें – Shivpuri News

शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने बुधवार को दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख रुपए कीमत की एक किलो अफीम बरामद की है।

.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के पाली जिले के कालूराम (45) और कोजाराम (62) के रूप में हुई है। दोनों अपनी पहचान छिपाने के लिए भेड़ पालक बनकर घूमते थे। अपने साथ भेड़ें रखकर वे अफीम की तस्करी करते थे।

घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव के अनुसार, 19 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली। दो व्यक्ति पिपरसमा अनाज मंडी के पीछे कच्चे रास्ते पर अफीम बेचने की फिराक में खड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया।

अफीम की सप्लाई चेन की जांच जारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अफीम कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।

#लख #क #अफम #क #सथ #द #रजसथन #पकड़ए #शवपर #म #हई #कररवई #आरप #पहचन #छपन #क #लए #सथ #रखत #थ #भड #Shivpuri #News
#लख #क #अफम #क #सथ #द #रजसथन #पकड़ए #शवपर #म #हई #कररवई #आरप #पहचन #छपन #क #लए #सथ #रखत #थ #भड #Shivpuri #News

Source link