0

2 लाख डॉलर खर्च करके पहली बार एक पाकिस्‍तानी जा रहीं अंतरिक्ष में! कौन हैं नामिरा सलीम? जानें

‘कंगाल’ होने की दहलीज पर खड़ा पाकिस्‍तान दुनिया से कर्ज लेकर दिन काट रहा है। लेकिन देश की एक अंतरिक्ष यात्री लगभग 2 लाख डॉलर का टिकट लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रही हैं। नामिरा सलीम पहली पाकिस्‍तानी नागरिक बनने जा रही हैं, जो अगले महीने अंतरिक्ष में उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाएंगी। नामिरा की यह उड़ान वर्जिन गेलैक्टिक (Virgin Galactic) के अगले मिशन का भाग है, जिसे गैलेक्टिक 04 (Galactic 04) कहा जाता है। 5 अक्‍टूबर को न्यू मैक्सिको के स्पेसपोर्ट से यह उड़ान रवाना होगी। 

अंतरिक्ष उड़ान की जानकारी नामिरा सलीम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) पर शेयर की है। एक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, #सितारों के पास ले जाने को लेकर रोमांचित हूं। एक्‍स पर अपने बायो में वह खुद को फर्स्‍ट पाकिस्तानी अंतरिक्ष यात्री बताती हैं। वह वर्जिन गैलेक्टिक का फाउंडर एस्‍ट्रोनॉट होने का भी दावा करती हैं। वह स्‍पेस ट्रस्‍ट की फाउंडर हैं और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्‍ट से स्‍काईडाइव करने वालीं पहली एशियाई हैं। सबसे खास कि नामिरा सलीम एक सिंगर भी हैं। 
 

Source link
#लख #डलर #खरच #करक #पहल #बर #एक #पकसतन #ज #रह #अतरकष #म #कन #ह #नमर #सलम #जन
2023-09-21 08:58:09
[source_url_encoded