अंतरिक्ष उड़ान की जानकारी नामिरा सलीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर की है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, #सितारों के पास ले जाने को लेकर रोमांचित हूं। एक्स पर अपने बायो में वह खुद को फर्स्ट पाकिस्तानी अंतरिक्ष यात्री बताती हैं। वह वर्जिन गैलेक्टिक का फाउंडर एस्ट्रोनॉट होने का भी दावा करती हैं। वह स्पेस ट्रस्ट की फाउंडर हैं और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट से स्काईडाइव करने वालीं पहली एशियाई हैं। सबसे खास कि नामिरा सलीम एक सिंगर भी हैं।
गैलेक्टिक 04 मिशन के तहत तीन लोगों को सबऑर्बिटल स्पेस में ले जाया और वापस लाया जाएगा। नामिरा के अलावा ब्रिटिश एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेवर बीट्टी और अमेरिकी एस्ट्रोनॉमी एजुकेटर रॉन रोसानो अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे।
स्पेस प्लेन में तीनों अंतरिक्ष यात्रियों के अलावा वर्जिन गैलेक्टिक के चीफ एस्ट्रोनॉट इंस्ट्रक्टर बेथ मोसेस भी शामिल होंगे। जिस स्पेस प्लेन में सभी उड़ान भरेंगे, वह एक अन्य प्लेन की मदद से हवा में बहुत ऊपर तक जाता है और फिर प्लेन से अलग होकर रॉकेट मोटर की मदद से नई ऊंचाई को हासिल करता है। यह कंपनी की चौथी उड़ान है। जून, अगस्त और इसी महीने सितंबर में तीन उड़ानें हो चुकी हैं।
नामिरा ने खर्च की है बड़ी रकम
वर्जिन गैलेक्टिक के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहीं नामिरा सलीम ने इसके लिए बड़ी रकम खर्च की है। गौरतलब है कि कंपनी बीते कई वर्षों से स्पेस फ्लाइट के लिए टिकट बेच रही है। नामिरा ने साल 2006 में ही बुकिंग करा ली थी। तब टिकट की कीमत 2 लाख डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये) थी। स्पेसडॉटकॉम के अनुसार, नामिरा उन 100 लोगों में थीं, जिन्होंने सबसे पहले वर्जिन गैलेक्टिक की उड़ान के लिए टिकट खरीदे थे।
Source link
#लख #डलर #खरच #करक #पहल #बर #एक #पकसतन #ज #रह #अतरकष #म #कन #ह #नमर #सलम #जन
2023-09-21 08:58:09
[source_url_encoded