इस फोटो को नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप और नासा की ही चंद्र एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी के डेटा से मिलाकर बनाया गया है। रिपोर्ट बताती हैं कि तारामंडल ऐसी जगह पर स्थित है जो से प्रारंभिक ब्रह्मांड की याद दिलाती है। इसमें भारी तत्वों की कम सांद्रता (concentration) है।
इस तारामंडल के पास अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को घनी धूल और बादलों के साथ आयनाइज्ड गैस दिखाई दी है। इससे पता चलता है कि यहां पर अभी भी तारे बनने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन रोचक बात यह है कि इसमें जिस तरह से तारे बनने की प्रक्रिया चल रही है यह इसके आसपास के क्षेत्र या सौरमंडल से भिन्न है। कथित तौर पर वेब टेलीस्कोप के डेटा से पता चलता है इसमें पुष्पमाला जैसी संरचना बन रही है जो NGC 602 को घेरे हुए है। टेलीस्कोप के जिस डेटा के आधार पर यह आकृति सामने आई है उसमें इंफ्रारेड और मिड-इंफ्रारेड इमेजिंग शामिल है।
यह एक रिंग जैसी दिखाई देती है जो धूल के घने बादलों से बनी है। इसमें ग्रीन, ब्लू, ओरेंज और येलो शेड्स दिखाई देते हैं। वहीं, चंद्र एक्स-रे ऑब्जर्वेशन इसमें ज्यादा चमकीली लाल छटा दिखाती है जो बताता है कि युवा तारों में बहुत ज्यादा ऊर्जा पनप रही है और आकार में यह बहुत बड़ा है। माना जा रहा है कि ये तारे शक्तिशाली हवाओं को फेंक रहे हैं जो आसपास के मटिरियल को भी रोशन कर रहे हैं। छोटे तारे इसे रोशनी को लम्बी खींचने में योगदान दे रहे हैं और एक ऐसी छवि बना रहे हैं जो ब्रह्मांड में चल रहे किसी फेस्टिवल जैसी लगती है।
इसके अलावा एक और तारामंडल दिखाई दिया है जिसका नाम NGC 2264 है। यह स्टार क्लस्टर 2500 प्रकाश वर्ष दूर है। इसमें कई युवा तारों का पता चलता है जो 10 लाख से 50 लाख साल पुराने हो सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#लख #परकशवरष #दर #मजद #तरमडल #म #कछ #चल #रह #ह #अजब #जमस #वब #सपस #टलसकप #न #ल #फट
2024-12-29 15:29:54
[source_url_encoded