0

2 साल की ली ट्रेनिंग, अब झुंझुनूं के 3 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, इस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

2 साल की ली ट्रेनिंग, अब झुंझुनूं के 3 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, इस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

11वीं राजस्थान स्टेट मुएथाई चैंपियनशिप में झुंझूनू के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. इनके बारे मे जानकारी देते हुए कोच निकिता चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि इन खिलाड़ियों ने न केवल जिले का नाम रोशन किया, बल्कि राष्ट…और पढ़ें

X

झुंझुनूं के तीन खिलाड़ियों ने 11वीं राजस्थान स्टेट मुएथाई चैंपियनशिप में जीते

झुंझुनूं:- श्री गंगानगर में आयोजित 11वीं राजस्थान स्टेट मुएथाई चैंपियनशिप में झुंझुनूं जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से सेलेक्टेड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. झुंझुनूं जिले के हेतमसर गांव के राहुल पुत्र श्रीराम टाक ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं तिहावली गांव के विनय प्रताप सिंह पुत्र शिव सिंह ने 63 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक और नांगलिया गांव के भावेश पुत्र राजू सिंह ने 90 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.

इनके बारे मे जानकारी देते हुए कोच निकिता चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि इन खिलाड़ियों ने न केवल जिले का नाम रोशन किया, बल्कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए. कोच निकिता को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अपनी उत्कृष्टता को बनाए रखते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का मान बढ़ाएंगे. ये खिलाड़ी पिछले दो साल से कोच निकिता के पास ट्रेनिंग लें रहे हैं.

लोगों ने कहा- ‘जज्बे से भरी है निकिता’
आपको बता दें कि निकिता राजस्थान झुंझुनूं जिले के गोदा का बास, रघुवीरपुरा के छोटे से गांव से है. निकिता का परिवार हाल में चिड़ावा शहर के वार्ड नं 30 विकास नगर में रहता है. इसके लिए खिलाड़ियों के परिजनों और क्षेत्र वासियों ने बधाई देते हुए कहा कि निकिता चौधरी जोश, जज्बे और जुनून से भरी, दृढ़ इरादों और बुलन्द हौसलों वाली लड़की है. आत्मविश्वास के साथ जीतना ही उसका मुख्य लक्ष्य है. अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उसने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

ये भी पढ़ें:- महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाएं, रहने, खाने और मेडिकल की फ्री व्यवस्था, ऐसे करें संपर्क

अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी
कोच निकिता ने Local 18 को बताया कि वह स्वयं एक ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं. उन्होंने बहुत बार देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. अब वह बच्चों को ट्रेनिंग दे रही हैं. उनके दिशा निर्देश में जिले के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. वह इन बच्चों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए तैयार कर रही हैं. उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अनुभव का पूरा फायदा जिले के खिलाड़ियों को मिल रहा है.

homesports

झुंझुनूं के 3 खिलाड़ियों का जलवा, इस चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

[full content]

Source link
#सल #क #ल #टरनग #अब #झझन #क #खलडय #न #बखर #जलव #इस #चपयनशप #म #जत #गलड #मडल