बैतूल में सूदखोरी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर से 20 लाख रुपए के कर्ज पर 7 प्रतिशत मासिक ब्याज लगाकर 1 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक वसूले थे।
.
पीड़ित ओमप्रकाश भोले ने 11 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2021 में ममता येवले और सुधाकर कुवडे से 20 लाख रुपए उधार लिए थे। आरोपियों ने न केवल मूल राशि पर भारी ब्याज वसूला, बल्कि पीड़ित की कार (MP 48 C 5022) और हनोतिया में स्थित करीब 7000 वर्गफुट जमीन की रजिस्ट्री भी अपने नाम करवा ली। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकियां भी दी।
आरोपियों को जेल भेजा गया
बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक कार, प्लॉट के दस्तावेज, खाली चेक और 1 लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 और मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम, 1937 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
#लख #क #करज #पर #करड #वसल #परपरट #बरकर #क #कर #और #जमन #भ #हडप #बतल #म #द #सदखर #गरफतर #Betul #News
#लख #क #करज #पर #करड #वसल #परपरट #बरकर #क #कर #और #जमन #भ #हडप #बतल #म #द #सदखर #गरफतर #Betul #News
Source link