0

20 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर और सचिव पकड़े: बिल पास करने के लिए सरपंच से मांगे थे रुपए, रीवा लोकायुक्त टीम ने किया ट्रैप – Mauganj News

लोकायुक्त टीम की गिरफ्त में आरोपी।

मऊगंज जिले की नईगढ़ी जनपद पंचायत में आने वाली हकरिया ग्राम पंचायत के इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडे काे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इनकी शिकायत सरपंच तरुण प्रसाद शुक्ल ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

.

सरपंच ने बताया कि छह माह हो गए, लेकिन उनके काम का भुगतान नहीं किया जा रहा। इस पर लोकायुक्त निरीक्षक जिया उल हक़ ने जांच की तो शिकायत सही मिली। इसके बाद शुक्रवार शाम लोकयुक्त टीम ने नईगढ़ी से दोनों आरोपियों को ट्रैप किया। आरोपी सचिव टीकम प्रसाद पांडे और इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल ग्राम पंचायत में कराए गए कामों की सीसी जारी करने के लिए रुपए मांग रहे थे।

#हजर #क #रशवत #लत #इजनयर #और #सचव #पकड़ #बल #पस #करन #क #लए #सरपच #स #मग #थ #रपए #रव #लकयकत #टम #न #कय #टरप #Mauganj #News
#हजर #क #रशवत #लत #इजनयर #और #सचव #पकड़ #बल #पस #करन #क #लए #सरपच #स #मग #थ #रपए #रव #लकयकत #टम #न #कय #टरप #Mauganj #News

Source link