0

20 हजार के इनामी बदमाश 4 साल बाद गिरफ्तार: धार में किसान क्रेडिट कार्ड से लिया था फर्जी लोन; भानगढ़ से पकड़े गए – Dhar News

धार जिले की राजगढ़ पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपियों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंक से धोखाधड़ी की थी।

.

एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी राजगढ़ दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम भानगढ़ में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में हिम्मतराव पिता प्रेमचंद कुमावत, कालू पिता नंदू भील, हरिनारायण पिता बालू कुमावत और गणपत पिता पूंनाजी कुमावत शामिल हैं।

चार साल पहले की थी धोखाधड़ी

चार साल पहले इन आरोपियों ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के साथ मिलकर फर्जी खाता खसरा और दस्तावेजों के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था। कुल 21 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

2016 से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

इसी तरह पुलिस ने एक अन्य मामले में वर्ष 2016 से फरार स्थायी वारंटी भारत सिंह पिता गलिया गामड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एएसपी इंद्रजीत सिंह बाकलवार और सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में की गई।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2F20-thousand-bounty-criminal-arrested-after-4-years-134438350.html
#हजर #क #इनम #बदमश #सल #बद #गरफतर #धर #म #कसन #करडट #करड #स #लय #थ #फरज #लनभनगढ #स #पकड #गए #Dhar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/dhar/news/20-thousand-bounty-criminal-arrested-after-4-years-134438350.html