कई आइटी कंपनियां हैं यहां
परदेशीपुरा के इलेक्ट्रॉनिक कॉप्लेक्स(Pardeshipura Electronic Complex) की नींव करीब 30 साल पहले डली थी। बड़ी मोबाइल कंपनी ने अपना पहला ऑफिस यहां शुरू किया, जो आज भी कार्यरत है। करीब 40 अन्य आइटी कंपनियां यहां काम कर रही हैं। मालूम हो, शहर में आइटी का काम काफी तेजी से बढ़ा है और यहां की कंपनियां देश-दुनिया में नाम कर रही हैं।
Green IT Park का काम तेज
ये भी पढें – गुना में दबंगों ने दंपती को पेशाब पिला डंडे से पीटा, पूर्व मंत्री ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन के साथ मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने भी यहां आमद दी है। भंवरकुआं में एमपीआइडीसी ने 3 आइटी पार्क बनाए और चौथे का काम यहां चल रहा है। कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर के मुताबिक, करीब 50 करोड़ की लागत से छह मंजिला आइटी पार्क बनाया जा रहा है, जिसे साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ग्रीन आइटी पार्क की तैयारी कर रहा है, जिसका काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
Source link
#करड #म #बनग #मजल #गरन #आइट #परक #Green #Park #uilt #crore #indore
https://www.patrika.com/indore-news/green-it-park-uilt-for-rs-200-crore-in-indore-19291642